Monsoon & Disease: बारिश ने बढ़ाया मलेरिया और डेंगू का खतरा, पनपने लगे मच्छर; बचाव के लिए करें ये उपाय
Monsoon and Disease बरसात शुरू होते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मेरठ में अस्पतालों में बुखार की शिकायत लेकर लगातार लोग पहुंच रहे हैं। लगातार मलेरिया और डेंगू के मरीज यूपी में बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छर पनप सकते हैं। जगह-जगह हुआ जलभराव चिंता बढ़ा रहा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मानसून की दस्तक के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। बरसात ने मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छर पनप सकते हैं। समय पर उपचार न मिलने पर दोनों बीमारी जानलेवा साबित हो सकती हैं। हालांकि राहत की बात है कि कई साल से जिले में मलेरिया या डेंगू से किसी मौत का पुष्टि नहीं हुई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण माह मनाने की तैयारी कर रहा है।
जिले में पिछले साल मलेरिया के 40 और 348 डेंगू के रोगी मिले थे। इस साल अभी तक मलेरिया के छह रोगी मिल चुके हैं। इनमें से चार लोग अन्य प्रदेशों से बुखार से पीड़ित होकर आए थे। यहां हुई जांच में उनमें मलेरिया की पुष्टि हुई। डेंगू के भी इस साल दो मामले मिल चुके हैं। बरसात का मौसम अब शुरू हुआ है। मच्छरों के पनपने से इन बीमारियों के फैलने की इस मौसम में संभावना अधिक आशंका होती है। जगह-जगह हुआ जलभराव चिंता बढ़ा रहा है।
बचाव के लिए यह रखें ध्यान
मलेरिया से बचाव के लिए पानी जमा होने से रोकने पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। इसी पानी में मादा मच्छर अंडे देती है। घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। कूलर, एसी, फ्रिज की ट्रे या किसी भी जल पात्र में पानी जमा न होने दें। मच्छरों से बचाव को पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। मच्छरदानी का उपयोग करना अच्छा रहता है।
कोई भी बुखार हो सकता है मलेरिया या डेंगू
उधर, जिला मलेरिया अधिकारी डा. सत्यप्रकाश कहते हैं कि कोई भी बुखार मलेरिया या डेंगू हो सकता है। इन दिनों बुखार होने पर मलेरिया या डेंगू की जांच कराना ठीक रहता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
एक जुलाई से पूरे माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी हो गई है। पंचायत स्तर तक प्रधानों को इन रोगों की रोकथाम और नियंत्रण की जानकारी दी गई है। अब जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।