Meerut News: रागनी गायक डांसर को जबरन पिलाई शराब, चलती कार में की छेड़छाड़, पुलिस को दी तहरीर
Meerut News पीड़िता को प्रोग्राम कराने के बहाने कार में बैठाकर ले गया था आरोपित। कार के डिवाइडर से टकराने पर आरोपित के चंगुल से छूटी पीड़िता। पुलिस को ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण टीम। डांसर और रागनी गायक को अगवा कर कार सवार ने शराब पिलाई और चलती कार में कई घंटे तक छेड़छाड़ की। विरोध करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। रात को 11 बजे कार डिवाइडर से टकराने पर आरोपित के चंगुल से छूटकर महिला अपने सहयोगी के साथ घर लौट आई। सोमवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
डेयरी से सामान खरीदने गई थी महिला
मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली रागनी गायिका और डांसर महिला पड़ोस में रहने वाले डेयरी संचालक से सामान की खरीदारी करती थी। आरोप है कि डेयरी संचालक ने महिला डांसर को प्रोग्राम दिलाने का भरोसा दिलाया तथा प्रोग्राम के बारे में जानकारी कराने के लिए नूरनगर में ले गया। महिला डांसर के साथ कार में उसका सहयोगी भी था।
नूरनगर में पहुंचने पर पता चला कि वहां कोई प्रोग्राम नहीं होना है। इसके बाद आरोपित ने महिला डांसर को कार में जबरन शराब पिलाई तथा रात 11 बजे तक कार को शहर में घूमाते हुए छेड़छाड़ करता रहा। महिला के सहयोगी ने अपने मोबाइल पर उसकी वीडियो बना ली। विरोध करने पर महिला डांसर को डेयरी संचालक ने कार की डिग्गी में तमंचा बताते हुए गोली मारने की धमकी दी।
कार डिवाइडर से टकराई
शराब के नशे में धुत होकर डेयरी संचालक ने कार को डिवाइडर से टकरा दिया। इसके बाद आरोपित के चंगुल से छूटकर महिला डांसर सहयोगी के साथ अपने कमरे पर पहुंच गई। इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर महिला डांसर की वीडियो प्रसारित कर दी गई। सोमवार को महिला डांसर ने भावनपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला डांसर का थाने पहुंचने का फोटो भी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें...
इंस्पेक्टर आनंद गौतम का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने की जानकारी मिली है। महिला डांसर की तरफ से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई, जबकि महिला डांसर का कहना है कि तहरीर के साथ थाना प्रभारी को वीडियो भी सौंप दी है।
इनका कहना
महिला डांसर की तहरीर और वीडियो इंटरनेट मीडिया से मिल गई है। उसके आधार पर आरोपित डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देवेश कुमार, सीओ सदर देहात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।