Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नमाज के बाद फलस्तीन में शांति के लिए प्रदर्शन, केंद्र सरकार से अपील- इजराइल से बात कर युद्ध विराम करवाएं

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 01:28 PM (IST)

    शाही ईदगाह में नमाज के पहले फलस्तीन में शांति की अपील करते हुए संकेतिक प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय ने किया। कुछ बच्चे फलस्तीन का झंड़े का पोस्टर लेकर आए। जिसमें वहां शांति की अपील की गई थी। कुछ लोगों ने दिल के निशान पर फलस्तीन के झंडे का रूप दिया था। जिस पर लिखा था नदी से लेकर सागर तक फलस्तीन आजाद होना चाहिए।

    Hero Image
    नमाज के बाद फलस्तीन में शांति के लिए प्रदर्शन करते युवा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शाही ईदगाह में नमाज के पहले फलस्तीन में शांति की अपील करते हुए संकेतिक प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय ने किया।

    कुछ बच्चे फलस्तीन का झंड़े का पोस्टर लेकर आए। जिसमें वहां शांति की अपील की गई थी। कुछ लोगों ने दिल के निशान पर फलस्तीन के झंडे का रूप दिया था। जिस पर लिखा था नदी से लेकर सागर तक फलस्तीन आजाद होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह लोग शांति पूर्वक इन पोस्टरों को ईदगाह के बाहर और अंदर आते जाते लोगों को दिखा रहे थे। उन्होंने शाही ईदगाह के बाहर फलस्तीन का झंडा दिखाकर समर्थन में केन्द्र सरकार से मांग की इजराइल से बात कर के युद्ध पर विराम लगाए।

    यासिर नाम के युवक ने कहा कि सभी को आजादी से जीने का हक है। भारत सरकार इजरायल से बात कर वहां पर हमलों पर अंकुश लगाए। भारत की परंपरा वसुधैव कुटुंबकम की रही है इसलिए वहां पर महिलाये और बच्चे जो इजरायल की क्रूर हमलो का शिकार हो रहे हैं उन्हें बचाया जाना चाहिए।

    यासिर ने अमेरिका पर दोहरा बर्ताव करने की बात कही कहा एक तरफ वह यूक्रेन को लेकर मध्यस्थता कर रहा है लेकिन फलस्तीन को लेकर चुप्पी साधे हुए है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंंह का कहना है कि अभी उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है।

    शांति और सौहार्द के वातावरण में अदा हुई ईद की नमाज

    शाही ईदगाह में ईद की नमाज शांति और सौहार्द के वातावरण में अदा हुई। देवबंद से आए मौलाना वसीफ ने नमाज अदा कराई। खुतबा पढ़ते हुए कहा कि यह दिन इनाम का है। रमजान के एक माह जो हम इबादत करते है अल्लाह के फरिश्ते उसके बदले में इनाम देते है।

    मेरठ ईद उल फितर की नमाज अदा करते अकीदतमंद शाही ईदगाह मे

    इसके पहले तकरीर करते हुए शहर काजी डॉ. सालैकीन ने तालीम पर जोर दिया। कहा वह अपने वालिद जैनुस साजिद्दीन की तरह कौम के हित में कार्य करेंगे। कारी शफीकुर्रहमान रहमान ने कहा रमजान में हम बुराइयों से दूर रहे हैं साल के 11 महीने भी हमें इस पर अमल करना चाहिए।

    ईदगाह मे तकरीर करते शहरकाजी डॉक्टर जैनुस सालैकीन

    जगह-जगह बैरिकेडिंग

    ईदगाह जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की हुई थी। नमाज शुरू होने के पहले पुलिस ने ईदगाह की ओर आ रहे लोगों को रोक दिया जिस पर लोगों ने विरोध जाहिर किया। ईदगाह कमेटी की ओर से भी ऐलान किया गया कि अभी ईदगाह परिसर में काफी जगह खाली है इसलिए नमाजियों को अंदर आने दे। इसके बाद नमाजी नारे लगाते हुए ईदगाह की ओर बना हुए।

    काली पट्टी बांधकर आए कुछ नमाजी

    ईदगाह में कुछ नमाजी काली पट्टी बांध कर आये। वक्फ कानून में संशोधन के विरोध में काली पट्टी बाह पर बांध कर आये। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। खैर नगर हौज खास, बालेमिया और लिसाड़ी रोड ईदगाह पर भी नमाज शांति और सौहार्द के वातावरण में अदा हुई।

    यह भी पढ़ें: ईद की नमाज को लेकर बवाल! मेरठ में पुल‍िस से झड़प तो मुरादाबाद और सहारनपुर में तनातनी, अखि‍लेश बोले- ये तानाशाही है