Meerut News: मेरठ में प्रापर्टी डीलर से वसूली मामले में दारोगा का नाम भी आया, दोनों सिपाही सहित फरार
Property dealer case मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर से वसूली का आरोप। पुलिस की एक टीम दारोगा और दो सिपाहियों की तलाश में जुटी। वहीं एसएसपी ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut News मेरठ में प्रापर्टी डीलर को धमकाकर एक लाख रुपये वसूली करने के मामले में सिपाहियों के साथ एक दारोगा का नाम भी सामने आया है। कप्तान ने तीनों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक सिपाही पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। दारोगा और दोनों सिपाही फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है। वहीं, दोरागा के खिलाफ रिपोर्ट तैयार हो गई है।
कप्तान ने की थी शिकायत
लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी साजिद प्रापर्टी डीलर हैं। उन्होंने थाने में तैनात सिपाही सुमित की एसएसपी से शिकायत की थी। आरोप था कि सुमित ने जेल भेजने के नाम पर उनसे एक लाख रुपये वसूल कर लिए थे। इसकी जांच कप्तान रोहित सजवाण ने सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया को दी थी।
.jpg)
सही पाए गए थे आरोप
जांच के दौरान आरोप सही पाए गए थे, जिसकी रिपोर्ट सीओ ने कप्तान को सौंप दी थी। उन्होंने सुमित के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। साथ ही उसे निलंबित कर दिया था। सीओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उसका साथ सिपाही जितेंद्र कुमार और दारोगा अमित जावला ने दिया था, जिसके बारे में एसएसपी को बता दिया था। कप्तान ने रविवार को सिपाही और दारोगा को निलंबित कर दिया। हालांकि तीनों आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए एक टीम लगी हुई है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।
दारोगा के खिलाफ दी रिपोर्ट
सीओ ने बताया कि एक सिपाही सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है, जबकि दारोगा के खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट कप्तान को दे दी है। उनके आदेश पर फरार सिपाही और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
झगड़े की रिपोर्ट करने पर महिला पर हमला, घायल
मेरठ : उज्जवल गार्डन में झगड़े की रिपोर्ट करने पर एक पक्ष ने महिला व उसके पति की पिटाई कर दी। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच मारपीट करने वाले युवक फरार हो गए। जिनकी तलाश की गई। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
यह है मामला
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन निवासी सजाउद्दीन का पड़ोस में रहने वाले इस्लाम से झगड़ा चल रहा है। सजाउद्दीन की शिकायत पर रविवार को पुलिसकर्मी इस्लाम को पकड़ने उसके घर गए थे। लेकिन वे नही मिला। आरोपित के परिवार से जानकारी जुटाने के बाद पुलिसकर्मी वापस लौट गए। आरोप है कि कुछ देर बाद इस्लाम ने अपने साथी खालिद, आकिल, बिलाल समेत अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई
सभी आरोपितों ने मिलकर सजाउद्दीन व उसकी पत्नी शबाना की पिटाई कर दी। झगड़े में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।