रामायण सीरियल के ‘प्रमुख किरदार’ को मिला भाजपा का टिकट, यूपी की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया। भाजपा ने रविवार को सभी अटकलों पर पूरी तरह विराम लगाते हुए प्रसिद्ध रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं इस सीट पर हैट्रिक लगाने वाले राजेंद्र अग्रवाल को अबकी बार मैदान में न उतारने का फैसला लिया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। इंतजार खत्म… मेरठ-हापुड़ लोकसभा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिरकार रविवार को खत्म हो गया। भाजपा ने रविवार को सभी अटकलों पर पूरी तरह विराम लगाते हुए प्रसिद्ध रामायण सीरियल में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, इस सीट पर हैट्रिक लगाने वाले राजेंद्र अग्रवाल को अबकी बार मैदान में न उतारने का फैसला लिया है।
मेरठ हापुड़ संसदीय सीट पर लंबे समय से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। रविवार को यह इंतजार खत्म हो गया। भाजपा ने आखिरकार मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
इस सीट पर लगातार तीन जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाने वाले राजेंद्र अग्रवाल की जगह अबकी बार अरुण गोविल को प्रत्याशी घोषित किया है। अरुण गोविल के नाम की घोषणा से पूर्व कई नाम मेरठ हापुड़ संसदीय सीट पर चल रहे थे। वहीं, आगामी 28 मार्च से अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।