Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म‍िलिए प्रोफेसर संगीता शुक्‍ला से, ये हैं सीसीएसयू की पहली स्‍थायी महिला कुलपति

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 23 Dec 2021 07:03 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्‍ला होंगी। वह प्रो. एनके तनेजा की जगह लेंगी। गुरुवार को राज्‍यपाल ने तीन साल के लिए उन्‍हें सीसीएसयू का कुलपति नियुक्‍त किया है। प्रो. संगीता शुक्‍ला जीवाजी विश्‍वविद्यालय ग्‍वालियर की पूर्व कुलपति रह चुकी हैं।

    Hero Image
    चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्‍ला होंगी।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्‍ला होंगी। वह प्रो. एनके तनेजा की जगह लेंगी। गुरुवार को राज्‍यपाल ने तीन साल के लिए उन्‍हें सीसीएसयू का कुलपति नियुक्‍त किया है। प्रो. संगीता शुक्‍ला जीवाजी विश्‍वविद्यालय ग्‍वालियर की पूर्व कुलपति रह चुकी हैं। विश्‍वविद्यालय में पहली बार कोई स्‍थायी महिला कुलपति बना है। हालांकि इससे पहले 25 अगस्‍त 1999 से एक मार्च 2000 तक प्रो. आशारानी सिंघल कार्यवाहक कुलपति रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे लंबा कार्यकाल प्रो. एनके तनेजा का

    कुलपति के तौर पर अभी तक का सबसे लंबा इतिहास रहा है। इसमें करीब वह सात साल कुलपति रहे हैं। प्रो. एनके तनेजा पहली बार 13 सितंबर 2010 से अक्‍टूबर 2010 तक कार्यवाहक कुलपति रहे। नवंबर 2010 से मई 2011 तक कुलपति रहे। फिर अगस्‍त 2015 से दिसंबर 2021 तक कुलपति के पद की जिम्‍मेदारी संभाली।

    comedy show banner
    comedy show banner