बाजार पर होनी चाहिए चीनी मिल मालिकों की नजर, धामपुर शुगर मिल पहुंचे एनएसआइ के प्रोफेसर की राय
National Sugar Institute बिजनौर के धामपुर शुगर मिल के भ्रमण पर आए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर के प्रोफेसर नरेंद्र मोहन ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने विमानों में प्रयोग हो रहे ईंधन में एथेनाल को अधिक से अधिक मिक्स करने के लिए अनुसंधान करने पर जोर दिया।
बिजनौर, जागरण संवाददाता। कानपुर से आए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नरेंद्र मोहन ने धामपुर शुगर मिल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीनी मिल के मालिकों की नजर बाजार पर होनी चाहिए। उन्हें किसी भी उत्पाद को अंतिम उत्पाद नहीं मानना चाहिए।
ब्राजील में 27 से 52.5 प्रतिशत तक एथेनाल का प्रयोग
धामपुर शुगर मिल के दो दिवसीय भ्रमण पर आए प्रोफेसर नरेंद्र मोहन ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान एथेनाल को विकल्प के तौर पर प्रयोग करने और अनुसंधान करने पर जोर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ब्राजील में 27 प्रतिशत से लेकर 52.5 प्रतिशत तक एथेनॉल का प्रयोग मिक्सिंग करके हो रहा है।
वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट बनाएं चीनी मिल
उन्होंने कहा कि चीनी मिल के मालिकों की नजर बाजार के ऊपर होनी चाहिए और किसी उत्पाद को अंतिम उत्पाद नहीं मानना चाहिए। चीनी मिल के सारे उत्पाद खोई, फिल्टर केक, शीरा के अलावा वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट पर जोर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान सहकारी चीनी मिलों के लिए छह नए प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है ताकि नई तकनीक के अनुसार सहकारी चीनी मिलें अपना कार्य एवं विकास कर सकें। उन्होंने चीनी मिलों की प्रशंसा करते हुए बताया कि चीनी मिलों ने कोरोना काल में शानदार कार्य किया है। इस दौरान कानपुर से ही आए अनुज कनौजिया व मोहित कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान, प्रोडक्शन हेड उपेंद्र तोमर, डिस्टलरी हेड जितेश गुप्ता, क्वालिटी कंट्रोल हेड सत्यवीर, कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
खेत में लगी आग से जली मधुमक्खी की पेटी
बिजनौर। मंडावर क्षेत्र में एक खेत में रखी मधुमक्खियों की पेटियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। जिसमे मधुमक्खियों की 350 पेटी जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी कच्चे रास्ते में फंस गई। बामुश्किल ग्रामीणों ने गाड़ी को किसी तरह निकलवाया उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।