Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो कबड्डी के सुपरस्‍टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल पहुंचे मेरठ, युवाओं के लिए कही यह बात

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 13 Sep 2021 02:34 PM (IST)

    प्रो कबड्डी के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल एक करोड़ 60 लाख रुपये में खिलाड़ी हैं। सोमवार को वह परतापुर स्थित यूपी योद्धा पीके कबड्डी अकादमी में पहुंचे। उन्‍होंन ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेरठ में प्रो कबड्डी के सुपरस्‍टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल।

    जासं, मेरठ। प्रो कबड्डी के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल एक करोड़ 60 लाख रुपये में खिलाड़ी हैं। सोमवार को वह परतापुर स्थित यूपी योद्धा पीके कबड्डी अकादमी में पहुंचे। उन्‍होंने खिलाड़ि‍यों को प्रोत्‍साहित करते हुए कड़ी मेहनत की सलाह दी। उन्‍होंने युवाओं को देश के लिए खेलने को प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि अब तो युवाओं को मंच भी मिल रहा है। ऐसे में कड़ी मेहनत करने से हर युवा सफल हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप नरवाल ने कहा कबड्डी में युवा मेहनत करके देश के लिए खेलें। अपना नाम रोशन करें। प्रो कबड्डी बीके कबड्डी अकादमी में इस बार यूपी योद्धा टीम ने प्रो कबड्डी के स्टार प्रदीप नरवाल को एक करोड़ 60 लाख में खरीदा है। यूपी योद्धा कबड्डी अकादमी में पहुंचे प्रदीप खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया। नए युवा खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का पुराना खेल है।

    प्रो कबड्डी में अब ऐसा मंच युवा खिलाड़ियों को मिल रहा है। जिसमें वह मेहनत और लगन के बल पर खेलकर पैसे के साथ नाम भी कमा सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अनुशासित रहते हुए परिश्रम करके आगे बढ़ने का आह्वान किया है। इस मौके पर उनके साथ प्रो. कबड्डी के खिलाड़ी सुरेंद्र गिल, गुलबीर सिंह, यूपी योद्धा के कोच जसवीर सिंह, संस्थापक बिजेंद्र सिंह, फिजियो सूरज चौधरी आदि शामिल रहे।

    खिलाड़ियों से की मुलाकात

    यूपी योद्धा के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने युवओं को प्रेरित करते हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की और जरुरी सुझाव दिए। यहां पर इन्‍होंने ने अन्‍य स्‍टाफ से भी मिले और खिलाड़ियों की मदद करने की अपील की।