Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर: इमाम चाहता था बेटा, शक हुआ पत्‍नी के पेट में है बेटी, इसलिए मार डाला

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 01:46 PM (IST)

    murder of pregnant wife सहारनपुर पुलिस ने मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर किया राजफाश। आरोपित ने हत्या करना भी स्वीकार कर लिया है। उधर पुलिस ने रविवार को महिला का कब्र से शव निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया।

    Hero Image
    सहारनपुर में गर्भवती पत्‍नी की हत्‍या ।

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। कुतुबशेर थानाक्षेत्र के 62 फुटा रोड पर स्थित एक मस्जिद में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने हत्या करना भी स्वीकार कर लिया है। आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी। जब उसने अपनी तंत्र क्रिया से पता किया कि उसकी पत्नी के पेट में बेटी है। जबकि इमाम बेटा चाहता था। इसलिए उसने 12 दिन पहले अपनी पत्नी को मस्जिद की छत से नीचे धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने रविवार को महिला का कब्र से शव निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि मस्जिद के इमाम उस्मान पुत्र हुसैन को पुलिस ने रविवार की दोपहर में मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उस्मान ने बताया कि उसकी शादी हिना के साथ हुई थी। हिना उसके साथ रहती थी। हिमा आठ माह की गर्भवती थी। इमाम ने पूछताछ में बताया कि वह हिना से बेटा चाहता था, लेकिन उसके पेट में बेटी ही थी। जिसके बाद 12 मई को उसने हिना को मस्जिद में किसी बहाने से बुलाया और उसे मस्जिद की छत पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया। हिना सिर के बल नीचे गिरी और उसका पूरा सिर चोटिल हो गया। जिस कारण उसकी मस्जिद में ही मौत हो गई। इसके बाद इमाम ने हिना की मां खुर्शीदा निवासी 62 फुटा रोड को तांत्रिक क्रिया का बहाना बताकर उसकी मौत होना बताया। जिसके बाद खुर्शीदा ने शिकायत नहीं की थी और शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। रविवार को पुलिस ने कब्रिस्तान में पहुंचकर हिना का शव भी निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि कुतुबशेर थाना प्रभारी का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

    यह था पूरा मामला

    62 फुटा रोड निवासी खुर्शीदा ने इस मामले में उस्मान और उसके दो अन्य साथियों को नामजद कराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की तो उस्मान दोषी पाया गया। बता दें कि उस्मान मूल रूप से बंदरजूड़ मुजाहिदपुर सतीवाला जिला हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाला है और उसकी शादी हिना से 10 साल पहले हुई थी। बाकी दो साथियों की तलाश की जा रही है। तंत्र-क्रिया से पता किया, पेट में हैं बेटीकुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि उस्मान ने पूछताछ में बताया कि उसने कहीं पर भी भ्रूण लिंग जांच नहीं कराई थी। उसने अपनी तंत्र क्रिया से पता किया था कि उसकी पत्नी बेटी को जन्म देने वाली है। जिस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या की है।