Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्यामनगर में पुलिस ने पकड़ा मिनी कमेला, दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 01:10 AM (IST)

    श्यामनगर में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी कमेला का पर्दाफाश किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्यामनगर में पुलिस ने पकड़ा मिनी कमेला, दो गिरफ्तार

    मेरठ, जेएनएन। श्यामनगर में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी कमेला का पर्दाफाश किया है। मौके से भारी मात्रा में मांस भी बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि इनके चार अन्य साथी फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बरामद मांस के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर में काफी समय से अवैध रूप से मिनी कमेला चलाया जा रहा था। इसमें लगातार गोकुशी की सूचना मिल रही थी। शनिवार तड़के पुलिस ने मिनी कमेले में छापेमारी की। टीम को देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से शोएब पुत्र शफीक निवासी सद्दीकनगर व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपितों के चार साथी मौका पाकर छत के रास्ते फरार हो गए। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शोएब छह महीने से कमेला चला रहा था। थाना पुलिस से शिकायत करने के बावजूद उसने कमेला बंद नहीं किया था। टीम ने मौके से मृत व जिंदा पशु, मांस, औजार और आसपास के क्षेत्रों में मांस सप्लाई करने वाले वाहन बरामद किए हैं। सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा बरामद मांस के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    कई थानों का वांछित है आरोपित

    गिफ्तार आरोपित शोएब पूर्व में भी गोकुशी के मामले में जेल जा चुका है। वह टीपीनगर, खरखौदा, लिसाड़ी गेट व जानी समेत शहर के अन्य थानों से गोकुशी के मामले में वांछित चल रहा है। जेल से छूटने के बाद उसने श्यामनगर में कटान करने का नया ठिकाना बना लिया था। वह पिछले छह महीने से क्षेत्र में पशुओं का कटान कर अन्य इलाकों में धड़ल्ले से मांस सप्लाई कर रहा था। उसके पास दो दर्जन से ज्यादा युवक मांस सप्लाई करने का काम करते हैं।