जानिए हवाई के बजाय सड़क मार्ग से मेरठ क्यों पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हवाई मार्ग से मेरठ आना था। दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई मार्ग से नहीं आ सके। अचानक हुए कार्यक्रम में बदलाव के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यातायात को रोक दिया गया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविदयालय का शिलान्यास करने सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे। अचानक कार्यक्रम में बदलाव से पुलिस और प्रशासन को नए सिरे से तैयारी करनी पड़ी। हालांकि पुलिस सड़क मार्ग पर सतर्क थी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय यातायात रोका
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री को हवाई मार्ग से मेरठ आना था। दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई मार्ग से नहीं आ सके। अचानक हुए कार्यक्रम में बदलाव के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यातायात रोक दिया गया। प्रधानमंत्री का काफिला एक्सप्रेस वे से परतापुर में एनएच 58 पर पहुंचा। यहां से मोदीपुरम फ्लाईओवर होते हुए रुड़की रोड पर आया। उस समय दिल्ली हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। प्रधानमंत्री का काफिला रुड़की रोड पर टैंक चौराहे से होते हुए कैंट के अंदर से औघड़नाथ मंदिर पहुंचा। यहां पर पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके स्वागत को आ गए थे। प्रधानमंत्री के मंदिर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। उसके बाद प्रधानमंत्री पूजा अर्चना करने के बाद शहीद स्मारक पर गए। यहां शहीदों को नमन करने के बाद वापस कैंट एरिया से होते हुए उनका काफिला रुड़की मार्ग पर पहुंचा। मोदीपुरम फ्लाईओवर से होते हुए सलावा में जनसभा के लिए प्रधानमंत्री ने प्रस्थान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।