अनलाक में भी टीम खेलों के खिलाड़ी तरसे
अनलाक पांच में स्कूलों को छोड़कर तकरीबन पूरा देश खुल चुका है। खेल गतिविधियों में भी एकल खेलों के प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं तो शुरू हो गई लेकिन कांटेक् ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। अनलाक पांच में स्कूलों को छोड़कर तकरीबन पूरा देश खुल चुका है। खेल गतिविधियों में भी एकल खेलों के प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं तो शुरू हो गई लेकिन कांटेक्ट एवं टीम स्पर्धा के खिलाड़ी अब भी खेलने को तरस ही रहे हैं। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी क्रिकेट, बाक्सिग, हाकी, फुटबाल, कुश्ती, कबड्डी, जिमनास्टिक आदि खेलों के प्रशिक्षण या खेलने की अनुमति अभी नहीं मिली है। न ही खेल विभाग की ओर से इस साल किसी भी खेल के एडहाक खेल प्रशिक्षक ही नियुक्त किए गए हैं। इससे खेल प्रशिक्षण और खेल प्रतियोगिताएं सभी बंद हैं।
स्कूल, क्लब, एकेडमी सब बंद
स्कूलों में हर तरह की एकल, कांटेक्ट व टीम खेल नहीं हो सके। क्लबों में भी केवल फुटबाल व क्रिकेट एकेडमी की ट्रेनिग शुरू हुई। इनकी प्रतियोगिताएं भी हुई और प्रशिक्षण चल रहे हैं। वहीं हाकी, कुश्ती सहित कुछ अन्य खेलों के प्रशिक्षण नहीं शुरू हो सके। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुश्ती हाल में पहलवानों का प्रशिक्षण एकल प्रशिक्षण शुरू लेकिन वहां भी पूर्व की भांति पूरी संख्या के साथ प्रशिक्षण नहीं हो रहा है। एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का अभ्यास स्टेडियम के साथ ही जीआइसी मेरठ के ग्राउंड और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है।
स्टेडियम में केवल तीन खेलों को अनुमति
खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में केवल एथलेटिक्स, शूटिग और तीरंदाजी के अलावा कुछ सावधानियों के साथ बैडमिटन के प्रशिक्षण की ही अनुमति प्रदान की गई है। इन खेलों के प्रदेश व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण कर सकें, इसलिए उन्हें अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा किसी नए खिलाड़ी को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नए पंजीकरण नहीं किए गए हैं।
नहीं मिले कोच भी
स्टेडियम में इस सत्र में एक भी खेल प्रशिक्षक नियुक्त नहीं हो सके हैं। जिन खेलों में प्रशिक्षक खेल विभाग के हैं उनके प्रशिक्षण की अनुमति नहीं मिली है। इनमें बाक्सिग, क्रिकेट और कुश्ती के प्रशिक्षक हैं लेकिन इन खेलों के प्रशिक्षण की अनुमति नहीं है।
एनएएस हाकी एकेडमी के कोच प्रदीप चिन्योटी के अनुसार अब हाकी के प्रशिक्षण की अनुमति भी मिलनी चाहिए। खिलाड़ियों का अब बहुत नुकसान हो रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर के अनुसार खेल विभाग से कोई नियुक्ति नहीं होने से तमाम खेलों में प्रवेश भी नहीं लिए जा सके हैं। पंजीकरण उन्हीं खिलाड़ियों का किया जा रहा है जो स्वयं प्रशिक्षण कर सकते हैं। वहीं टीम व कांटेक्ट खेलों को शुरू करने की अनुमति नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।