Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से जनपद वासियों के रोजाना बचेंगे 55 लाख रुपये

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 01:54 AM (IST)

    पेट्रासेल डीजल का रेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज से जनपद वासियों के रोजाना बचेंगे 55 लाख रुपये

    आज से जनपद वासियों के रोजाना बचेंगे 55 लाख रुपये

    मेरठ,जेएनएन। पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से आम जन में खुशी की लहर है। हो भी क्यों न। केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणा से एक झटके में मेरठ वासियों की जेब पर प्रतिदिन 55 लाख रुपये का बोझ कम हो जाएगा। मेरठ वासियों के वाहन औसतन 3.15 करोड़ का पेट्रोल और 3.60 करोड़ का डीजल की खपत करते हैं। शनिवार को वित्त मंत्री की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा मार्केट शेयर 45 प्रतिशत इंडियन आयल का है। मेरठ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि अधिकारियों की मानें तो डीजल में सवा सात और पेट्रोल में साढ़े नौ रुपये की कमी का आंकलन किया गया है। इस आधार पर देखा जाए तो लोगों की मेरठ वासियों की जेब पेट्रेल के रूप में 28 लाख रुपये और डीजल की खरीद पर 27 लाख रुपये प्रतिदिन की बचत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 7.25 लाख

    पेट्रोल पंप की संख्या - 191

    जनपद में प्रतिदिन खपत

    पेट्रोल - 3.60 करोड़

    डीजल - 3.15 करोड़

    ईंधन 21 मई को रेट 22 से होने वाली संभावित कमी दाम रुपये प्रति लीटर में

    पेट्रोल 104.89 9.50

    डीजल 96.47 7.25

    नोट: पेट्रोल और डीजल की खपत का सामान्य औसत आकलन है।

    जनपद में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 7.25 लाख

    पेट्रोल पंप की संख्या - 191

    --

    1.30 हजार उज्जवला लाभार्थियों को राहत

    जनपद में उज्जवला योजना के तहत 1.30 लाख लाभार्थी हैं। वित्त मंत्री में इनके लिए भी प्रति गैस सिलेंडर 200 रुपये की कमी की घोषणा की है। शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1001.50 रुपये था। एलपीजी गैस के सेल्स मैनेजर गौरव कुमार ने बताया कि अभी रियायत संबंधी कोई आदेश नहीं आया है। जैसे ही आदेश मिलेगा लाभार्थयों को घटी दरों पर घरेलु गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।