Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायनासोर के साथ ली सेल्फी, जमकर की खरीदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 03:15 AM (IST)

    दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित डायनासोर पार्क व ट्रेड महोत्सव में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डायनासोर के साथ ली सेल्फी, जमकर की खरीदारी

    मेरठ, जेएनएन। दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित डायनासोर पार्क व ट्रेड महोत्सव में शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां बच्चों, युवाओं व बुजुर्गो ने खाने-पीने से लेकर झूले आदि का भरपूर लुत्फ उठाया। महोत्सव में लगी अलग-अलग वस्तुओं की स्टाल पर खरीदारी की और परिवार के साथ सेल्फी ली। दैनिक जागरण व इवेंट पैराडाइज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेड महोत्सव में दूसरे दिन पहुंचे लोगों ने डायनासोर की विलुप्त हो चुकीं दुर्लभ प्रजातियों का रोबोटिक रूप देखा। पार्क में बने 3डी सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने डायनासोर के साथ फोटो खिंचवाकर मनोरंजन किया। इसके साथ ही बच्चों व युवाओं ने ड्रैगन ट्रेन, ब्रेकडांस, जंगलबोंसी का खूब लुत्फ उठाया। आलम यह रहा कि लोग अपनी बारी के लिए क्रमवार डटे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के कारण काफी समय बाद हुए ऐसे सामाजिक आयोजन के चलते लोगों को एक खुशनुमा शाम बिताने का अवसर प्राप्त हुआ। महोत्सव में मिलने वाले मेरठ के मशहूर महाराजा अचार का स्वाद लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। स्टाल पर पहुंचकर लोग अपनी-अपनी पसंद के अचार को खोजकर खरीद रहे हैं। वहीं, बिना धोए दाग मिटाने वाला वंडर ड्राप लोगों को खूब भा रहा है। फैंसी खिलौने बच्चों की पहली पसंद बन रहे हैं। खाने के शौकीनों के लिए राजस्थानी फूड प्लाजा है। चाय के शौकीनों के लिए तंदूरी चाय का स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र बन रहा है। सभी आयु वर्ग के लोग इस चाय की चुस्कियां लेकर आनंद कर रहे हैं।

    माध्यमिक स्कूलों में छह से आठ की पढ़ाई शुरू

    यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में संचालित कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाओं में भी शनिवार को पढ़ाई शुरू हो गई है। हालांकि शनिवार को कोहरे की चादर और शनिवार को पहला दिन होने के कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम रही। सनातन धर्म इंटर कालेज सहित तमाम स्कूलों में आठवीं कक्षा के कुछ संख्या में ही बच्चे पहुंचे। स्कूलों ने पहुंचे बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया और क्लास में पहुंचने पर उन्होंने कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया। बच्चे पैदल और साइकिल से स्कूल पहुंचे। कुछ बच्चों के अभिभावक बच्चों को छोड़ने पहुंचे। स्कूलों को आशा है कि सोमवार से बच्चे स्कूल में आने लगेंगे। छोटे बच्चे होने के कारण अभिभावक भी कम रुचि दिखा रहे हैं लेकिन एक बार बच्चों का आगमन शुरू हुआ तो उन्हें देखकर दूसरे बच्चे भी आने लगेंगे। परिषदीय व सीबीएसई स्कूलों के 10 फरवरी को खुलने के बाद से ही माध्यमिक स्कूलों के बच्चों व अभिभावकों ने भी स्कूल खुलने संबंधी जानकारी लेनी शुरू कर दी थी। कुछ बच्चे तो बिना सूचना दिए ही स्कूल पहुंचने लगे थे।