जगह-जगह जाम के चलते लोगों को खूब हुई परेशानी
कृषि कानून के विरोध में चक्काजाम कर रहे कुछ आदोलनकारी आम जनता की परेशानी को लेकर बेपरवाह दिखाई पड़े।

मेरठ, जेएनएन। कृषि कानून के विरोध में चक्काजाम कर रहे कुछ आदोलनकारी आम जनता की परेशानी को लेकर बेपरवाह दिखाई पड़े। इस दौरान कई वाहन सवारों से उनकी जमकर झड़प भी हुई। कई जगहों पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने दवा लेने जा रहे दंपती या शादी में शामिल होने वाले परिवारों को आराम से आगे जाने दिया। हालाकि कई जगहों पर आदोलनकारियों ने इनका भी रास्ता रोका। दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने जा रहे परीक्षाíथयों को भी जाम का शिकार होना पड़ा। सगाई या वैवाहिक कार्यक्रमों में आने-जाने वालों को हाइवे पर दिनभर मुसीबत का सामना करना पड़ा। नैडू निवासी हरेंद्र को दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने के लिए जाना था। कंकरखेड़ा क्षेत्र में जटौली कट पर वो चक्काजाम में फंस गए। उन्होंने आदोलनकारियों से कई बार विनती की, लेकिन वह नहीं माने। दौराला निवासी हरीश भी दोपहर ढाई बजे की पाली में परीक्षा देने जा रहे थे, लेकिन वह भी जाम के झाम में फंस गए। मलियाना निवासी किरन अपने पति के साथ दौराला में डाक्टर के क्लीनिक से दवा लेकर लौट रही थीं। उन्हें भी रोक लिया गया। गड़ीना निवासी रिंकू सपरिवार कार से मुरादनगर शादी में जा रहे थे, लेकिन जटौली कट पर चक्काजाम में ऐसा फंसे कि कई घटे खराब हो गए। बटजेवरा निवासी नरेश गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करते हैं। वह अपनी बाइक से निकले तो उन्हें जाम का शिकार होना पड़ा। वलीदपुर निवासी मोनी अपनी बाइक पर पत्नी व बेटी के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रोहटा जा रहे थे, लेकिन वह भी जाम में फंस गए। कई एंबुलेंस भी चक्का जाम में फंसीं, हालाकि कार्यकर्ताओं ने उन्हें ट्रैक्टर गाड़ी हटाकर रास्ता दे दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।