Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशन लाभार्थियों के लिए बेहद जरूरी खबर, ऐसा करने के बाद ही खाते में आएगा पैसा

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 07:44 PM (IST)

    विभिन्न पेंशन योजनाओं में अपात्रों को लाभार्थी बनाकर खेल करने के मामले सामने आते हैं और पात्र पेंशन पाने के लिए भटकते हैं। इस खेल को रोकने के लिए सरका ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधार कार्ड के बैंक खाते में लिंक नहीं होने पर पेंशन रूक जाएगी

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजनाओं का लाभ पाने के लिए अब आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी होगा। साथ ही समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट के पेंशन पोर्टल पर मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड दर्ज भी कराना होगा। आधार कार्ड के मिलान होने पर सीधे लाभार्थी के खाते में पेंशन पहुंचेगी। इसके बिना लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित हो जाएंगे। शासन के निर्देश पर विभाग आधार का प्रमाणीकरण कराने में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए वित्तीय वर्ष से रहेगी व्यवस्था

    दरअसल, पेंशन योजनाओं में अपात्रों को लाभार्थी बनाकर जिम्मेदार खेल करते हैं। जबकि पात्र पेंशन पाने के लिए भटकते रहते हैं। इस खेल को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। नए वित्तीय वर्ष में आधार कार्ड के प्रमाणीकरण के बिना लाभार्थियों को पेंशन नहीं देने का फैसला किया है। हालांकि आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट के पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए एक अप्रैल तक समय दिया गया है। इसके बाद ब्लाक एवं निकाय स्तर से प्राप्त पेंशन आवेदनों को आधार कार्ड से मिलान कराने के बाद ही सत्यापन किया जाएगा। प्रमाणीकरण नहीं होने पर आवेदन निरस्त किया जाएगा।

    समस्या का ऐसे कराएं समाधान

    आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराने की समस्या को भी दूर किया गया है। जनसेवा केंद्र, साइबर कैफे पर जाकर लाभार्थी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट के पोर्टल पर आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग में आकर भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें कार्यालय में सहमति पत्र देना होगा, ताकि कर्मचारी उनका आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज कर सकें।

    चालू वित्तीय वर्ष में जिले की स्थिति

    पेंशन - लाभार्थी

    वृद्धावस्था - 43283

    विधवा -59951

    इन्होंने कहा...

    आधार कार्ड प्रमाणीकरण के अभाव में नए वित्तीय वर्ष से लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए समय रहते लाभार्थियों को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर वेबसाइट के पोर्टल पर फीड कराने की सूचना जारी की है। 

    नागेंद्र पाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी