मेरठ में अभिभावक संगठनों का एलान: स्कूल नाम काटेंगे तो हम करेंगे तालाबंदी, बैठक में लिया निर्णय
मेरठ में उत्तर प्रदेश पब्लिक स्कूल अभिभावक संघ की बैठक में अभिभावकों ने निर्णय लिया है कि यदि किसी स्कूल में फीस न जमा करने पर बच्चे का नाम काटा गया त ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। स्कूलों द्वारा बच्चों की फीस जमा न करने वाले अभिभावकों को डिफाल्टर कहे जाने पर अभिभावक संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही स्कूलों द्वारा छात्रों का नाम काटने पर संबंधित स्कूल में तालाबंदी करने का एलान किया है। स्कूल फीस को लेकर नए शासनादेश पर स्कूलों के रुख पर रविवार को अभिभावक संगठनों ने बैठक की। अभिभावकों का कहना है कि पिछले साल आनलाइन पढ़ाई के बावजूद आफलाइन की तर्ज पर पूरी फीस ली गई। जारी आदेश में भी अभिभावकों को फीस में कोई राहत नहीं दी गई है। आनलाइन क्लास और आफलाइन क्लास के खर्च की तुलना करने के बाद सरकार को ही फीस निर्धारित करनी चाहिए, जो सभी के लिए एक समान हो।
सरकार के समक्ष रखेंगे ये मांगें
- स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई हो रही है। फीस का निर्धारण आनलाइन क्लास के आधार पर हो।
- जिन परिवारों में कोरोना पीड़ित हैं, उनके बच्चों की एक वर्ष की फीस माफ की जाए।
- जिन परिवारों ने कोरोना में मुखिया खो दिया है उनके बच्चों की पढ़ाई निश्शुल्क कराई जाए।
- वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 में लाकडाउन अवधि की फीस माफ हो।
शिकायतों पर नहीं होती कार्रवाई
आल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की बैठक में जिला अध्यक्ष जूही त्यागी ने कहा कि शासनादेश के बाद भी आर्थिक तंगी के कारण फीस न जमा कर पाने पर बच्चों को आनलाइन पढ़ाई, परीक्षा से रोका गया। परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने के बाद भी रिजल्ट नहीं दिया गया। डीआइओएस, संयुक्त शिक्षा निदेशक से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। न ही जिला शुल्क नियामक समिति यानी डीएफआरसी ने कोई कदम उठाया। आल स्कूल एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानी जैन, मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल, जिला उपस्थित रहे।
स्कूलों ने नाम काटा तो होगा आंदोलन
उत्तर प्रदेश पब्लिक स्कूल अभिभावक संघ की बैठक में अभिभावकों ने निर्णय लिया है कि यदि किसी स्कूल में फीस न जमा करने पर बच्चे का नाम काटा गया तो स्कूल पर तालाबंदी कर आंदोलन करेंगे। संगठन अध्यक्ष एडवोकेट कपिलराज शर्मा के अनुसार आनलाइन पढ़ाई के नाम पर कैंपस पढ़ाई जितनी फीस की मांग किया जाना अन्याय है। महामारी में फीस न मिलने पर छात्र का नाम काटे जाने की धमकी दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि मेरठ में किसी भी स्कूल में फीस की वजह से किसी भी छात्र का नाम काटे जाने की शिकायत संगठन को मिली तो अभिभावक संघ के पदाधिकारी उस स्कूल के गेट पर ताला डालकर विरोध करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।