मेरठ में पंचों ने दी छेड़छाड़ के आरोपित को सजा, गले में जूतों की माला, मुंह काला कर घुमाया, सिर के बाल काटे

पंचायत के फैसले के बाद आरोपित के हाथ बांध सिर के बाल काटे। फैसला सुनाने वालों पर मुकदमा हुआ दर्ज। पुलिस ने हिरासत में लिए पांच लोग एक थाने से भागा। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में युवक को घुमाने का वीडियो हुआ था वायरल।