Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले रिश्ते की बहन को भगा ले गया… अब थाने पहुंचकर कह दी ऐसी बात, पुलिस ने तुरंत कर लिया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:43 AM (IST)

    पल्लवपुरम में रिश्ते तब तार-तार हो गए जब एक युवक अपनी रिश्ते की बहन को भगा ले गया। बाद में वे शादी करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने हस्तक्षेप किया युवती को उसके परिवार को सौंप दिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बालिग थे लेकिन उनके रिश्ते के कारण परिवार शादी के खिलाफ थे। युवक पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पहले रिश्ते की बहन को भगा ले गया, अब थाने पहुंचकर रखा शादी का प्रस्ताव

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कलयुग में हर रिश्ता तार-तार हो रहा है। एक मामला पल्लवपुरम क्षेत्र का प्रकाश में आया है। जहां कुछ दिन पहले एक युवक रिश्ते की अपनी बहन को ही भगा ले गया था। 

    मंगलवार को युवक युवती को लेकर पल्लवपुरम थाने पहुंचा, जहां इंस्पेक्टर से शादी कराने की बात कही। इंस्पेक्टर ने मामला जाना तो दोनों के स्वजन को गबुलाया। जिसके बाद युवती को उसके स्वजन को सौंपा और युवक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्लवपुरम थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की अपने रिश्ते की बहन परतापुर निवासी युवती से दोस्ती थी। दोनों के बीच फोन पर घंटों बात होती थी। मगर, दोनों के स्वजन को जरा सा भी इनके बीच के संबंध के बारे में जानकारी नहीं हो पाई। 

    बाजार जाने के दौरान दोनों मुलाकात करते और पार्क में बैठकर बातचीत करते। घंटों फोन पर बातचीत करने के दौरान युवती के स्वजन को पता चला गया, जिन्होंने युवक के स्वजन को उसे हद में रहने की चेतावनी दी। उसके बाद भी दोनों मिलते रहे और शादी करने की बात अपने स्वजन से कही। 

    मगर, बहन-भाई का रिश्ता होने की वजह से दोनों के स्वजन ने मना कर दिया, जिसके बाद चार दिन पहले दोनों अपने-अपने घर से भाग गए। स्वजन ने उन्हें काफी तलाश किया, मगर पता नहीं चल सका। 

    इसी बीच मंगलवार को युवक और युवती पल्लवपुरम थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से शादी कराने का प्रस्ताव रखा। दोनों बालिग थे, लिहाजा इंस्पेक्टर ने दोनों के स्वजन के बारे में जानकारी कर उनकी प्रेम कहानी को सुना। 

    दोनों का रिश्ता बहन भाई का सामने आने के बाद पुलिस ने उनके स्वजन को बुलाया। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि युवती को उसके स्वजन को सौंपा दिया, जबकि आरोपित युवक पर धारा-151 में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।