Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में लहराया फलस्तीन झंडा, सड़क पर पेंट किए इजरायल के झंडे; आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 10:58 PM (IST)

    मेरठ में फलस्तीन का झंडा लहराने और सड़क पर इजरायल के झंडे पेंट करने से तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने फलस्तीन का झंडा उतरवाकर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी घटना में सड़क पर इजरायल के झंडे बना दिए गए। पुलिस ने पानी से इन्हें साफ कराया। आरोपितों की पहचान में पुलिस जुटी है। अब तक आरोपितों की पहचान नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    मेरठ में लहराया फलस्तीन झंडा, सड़क पर पेंट किए इजरायल के झंडे; आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ बंद के आह्वान के बीच जिले में फलस्तीन का झंडा लहराने और सड़क पर इजरायल के झंडे पेंट कराने का मामला सामने आया है। एक युवक ने घर पर फलस्तीन का झंडा लहरा दिया। एक अन्य युवक ने इसका वीडियो बनाकर एक्स पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने फलस्तीन का झंडा उतरवाकर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी घटना में सड़क पर इजरायल के झंडे बना दिए गए। इससे तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने पानी से इन्हें साफ कराया। आरोपितों की पहचान में पुलिस जुटी है।एक्स पर रितिक चौहान नामक अकाउंट से सात सेकंड का वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें एक छत पर फलस्तीन का झंडा लहराता दिख रहा था।

    छत पर लहरा रहा था फलस्तीन का झंडा

    पुलिस ने तारापुरी में आजम के आवास पर छापा मारा। यहां छत पर फलस्तीन का झंडा लहरा रहा था। उन्होंने तत्काल झंडा उतारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दूसरी घटना परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के गांव अगवानपुर में हुई।

    शुक्रवार को मुस्लिम बहुल गांव के मुख्य रास्ते पर इजरायल के झंडे सड़क पर बना दिए गए। 200 मीटर में 20 से अधिक झंडे बनाए गए। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

    परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने पानी से इन्हें साफ कराया। इंस्पेक्टर ने शनिवार को लोगों के बीच पहुंचकर शरारती तत्व को पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में नेपाल सीमा समेत सभी जिलों में और बढ़ाई गई सतर्कता, अब तक 100 पाकिस्तानी नागरिक भेजे गए वापस