मासिक सत्संग का आयोजन..यज्ञ की महत्ता पर की चर्चा
सरधना के झिटकरी-भामौरी रोड पर अमावस्या के उपलक्ष्य में मंगलवार को मासिक सत्संग का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ आचार्या आदेश शास्त्री के द्वारा देवयज्ञ से ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। सरधना के झिटकरी-भामौरी रोड पर अमावस्या के उपलक्ष्य में मंगलवार को मासिक सत्संग का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ आचार्या आदेश शास्त्री के द्वारा देवयज्ञ से हुआ। मुख्य अतिथि मनु संस्कृति संस्थान के संस्थापक ठा. विक्रम सिंह रहे। अपने संबोधन में उन्होंने यज्ञ की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। आर्य समाज के मंत्री यशपाल सिंह आर्य और ऋषिपाल आर्य सपत्नी यजमान रहे। राजपाल सिंह आर्य, अशोक प्रधान, करमराम, सुधीर आर्य, विजयपाल, मास्टर सुरेंद्र, शारदा माता, रेखा शर्मा, ओम सिंह व डा. कालीचरण आदि मौजूद रहे।
सीएम के आगमन से पूर्व सड़क पर हुआ पेचवर्क
सरूरपुर : क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व मंगलवार को पीडब्ल्यूडी ने सरधना-बिनौली मार्ग पर सड़कों पर पेचवर्क शुरू कर दिया। सरूरपुर ब्लाक के भूनी गांव में मुख्यमंत्री का मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन था। इससे पहले पीडब्ल्यूडी ने सरधना-बिनौली मार्ग पर सड़कों पर पेचवर्क का कार्य शुरू करा दिया।
सरधना में एक व्यक्ति मिला संक्रमित
सरधना : देहात क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम क्वारंटाइन कर दिया है। सीएचसी प्रभारी डा. सचिन कुमार ने बताया कि देहात क्षेत्र के गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण का मरीज मिला है। साथ ही 120 लोगों के सैंपल जांच को भेजे हैं। उन्होंने बताया कि अब तेजी से ग्राफ गिरता जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए निर्देश दे रखे हैं।
29 लोगों को लगा राहत की टीका : दबथुवा क्षेत्र के पीएचसी में मंगलवार को 29 लोगों को कोरोना से बचाव को टीके लगाए गए। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करने के लिए प्रेरित किया। डा. प्रवीण कुमार, फार्मेसिस्ट रामकुमार, रेनुका गुप्ता, तनु आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।