Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में दो कारों की भिड़ंत में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 12:50 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में बेलड़ा गंग नहर पटरी पर दो कारों की भिड़्ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों को भोपा के अस्पता ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में दो कारों की टक्‍कर में एक की मौत हो गई।

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में बेलड़ा गंग नहर पटरी पर दो कारों की भिड़्ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों को भोपा के अस्पताल से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। भोपा थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। आधा दर्जन घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स व पुलिस की डायल 112 द्वारा भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था, जहां से सभी घायलों को जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें जानसठ क्षेत्र के मुझेड़ा निवासी समयदीन की रास्ते मे मौत हो गई। बाकी महिला पुरुष समेत कई लोगों का उपचार किया जा है। कुछ और घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल हरिद्वार के बादराबाद के झबरेड़ा निवासी बताये जा रहे है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।