Kanwar Yatra 2024: हेलीकॉप्टर में सवार होंगे अफसर, कांवड़ियों पर बरसाएंगे फूल; आसमान से होगी निगरानी
आज मेरठ में हेलीकाप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसेंगे। मेरठ जोन की पुलिस को हेलीकाप्टर मिल गया है। हेलीकाप्टर में सवार होकर अफसर कांवड़ियों पर फूलो की ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ियों पर फूल बरसाने और आसमान से निगरानी करने के लिए मेरठ जोन की पुलिस को हेलीकाप्टर मिल गया है। बुधवार को इस हेलीकाप्टर के मेरठ पहुंचने की उम्मीद है। हेलीकाप्टर में सवार होकर अफसर कांवड़ियों पर फूलो की वर्षा करेंगे। साथ ही कांवड़ मार्ग की निगरानी भी की जाएगी। उसके साथ-साथ मेरठ में बाबा औघड़नाथ और बागपत में पूरा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया जाएगा।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए बुधवार को हेलीकाप्टर आ जाएंगा। हेलीकाप्टर में कमिश्नर, एडीजी और आइजी सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। उसके बाद कांवड़ मार्ग की आसमान से निगरानी की जाएगी। उसके बाद डीएम और एसएसपी सवार होकर हेलीकाप्टर से फूल बरसाएंगे। साथ ही साथ बाबा औघड़नाथ मंदिर की निगरानी भी की जाएगी।
क्या बोले एसपी यातायात?
एसपी यातायात ने बताया कि मंगलवार को भी कांवड़ मार्ग पर ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा परखी गई। उसके अलावा हापुड़ अड्डा, घंटाघर, जाकिर कालोनी पर ड्रोन उड़ाकर निगरानी की गई है। साथ ही औघड़नाथ मंदिर पर एसएसपी विपिन ताडा ने पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया है।
दो अगस्त को जलाभिषेक की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। कांवड़ियों के रूकने का स्थान भी निश्चित किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि औघड़नाथ मंदिर पर भी ड्यूटी लगा दी गई है। पूरे मंदिर को सीसीटीवी से कवर किया गया है। ताकि कंट्रोल रूम से मंदिर की सभी जानकारी मिल सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।