Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम ट्रेनर व युवती की आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ¨हदू संगठन उबले

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jul 2018 03:00 AM (IST)

    जिम पर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिम ट्रेनर व युवती की आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ¨हदू संगठन उबले

    मेरठ । मवाना नगर स्थित गुड़ मंडी में गोल्डन जिम के ट्रेनर का युवती संग आपत्तिजनक वीडियो फुटेज वायरल होने पर मंगलवार को फिजा खराब होने से बच गई। ¨हदू संगठनों ने जिम पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। सीओ यूएन मिश्रा मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिक्स कब्जे में लेकर जिम को सील कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर स्थित मोहल्ला कल्याण ¨सह निवासी वसीम चौधरी गुड़मंडी में गोल्डन नाम से जिम चलाता है और खुद ट्रेनर भी है। मंगलवार सुबह दूसरे समुदाय की युवती संग उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया। ¨हदू संगठन विहिप के जिलाध्यक्ष अमर रस्तोगी, बजरंगदल के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख आशू त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र जाटव, आयुष शर्मा आदि दो दर्जन से अधिक युवक जिम पहुंच गए। आरोपित ताला लगाकर भाग गया। लव जिहाद का आरोप लगाकर आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घंटों हंगामा के बाद सीओ यूएन मिश्रा, इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल ने लोगों को समझाया और शांत किया। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र जाटव की तहरीर पर आरोपित वसीम चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि जो फुटेज वायरल हुई है। वह सर्दियों के मौसम की है। आरोपित सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से युवतियों पर नजर रखता था।

    जिम में सभी एशो-आराम का सामान मिला

    जिम की तलाशी के दौरान अंदर से नशे की गोलियां, शराब, बीयर की बोतले और अन्य सभी एशो-आराम का सामान मिला है। गद्दे, बेड तक मिले हैं।

    दर्जनभर से अधिक अवैध फिटनेस केंद्र

    नगर में दर्जनभर से अधिक अवैध फिटनेस केंद्र खुले हुए हैं। पुलिस के लिए सत्यापित करना चुनौती है। जबकि यहां प्रतिबंधित दवाएं आदि आदि भी बिकते हैं। जबकि कई बार इन्हें बंद करने की मांग लोगों ने उठाई लेकिन फिटनेस पाने के शौकीन आगे आ जाते हैं।

    इन्होंने कहा..

    लव जिहाद से लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वालों को विहिप बजरंगदल मुंह तोड़ जवाब देगा। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

    सौरभ शर्मा, प्रांत प्रवक्ता, विहिप

    --

    सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वायरल होने पर जिम पर सील लगाकर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

    राजेश कुमार, एसपी देहात