Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मार्च तक कीजिए आइटी पार्क में नौकरियों का इंतजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 05:55 AM (IST)

    आइटी पार्क भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की तरह पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दो-तीन महीने में नई उम्मीद दिखाई जाती है। अब दावा किया जा रहा है कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब मार्च तक कीजिए आइटी पार्क में नौकरियों का इंतजार

    मेरठ, जेएनएन। आइटी पार्क भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की तरह पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दो-तीन महीने में नई उम्मीद दिखाई जाती है। अब दावा किया जा रहा है कि मार्च तक संपूर्ण कार्य हो जाएगा। एक अप्रैल से आइटी पार्क यानी एसटीपीआइ सेंटर पूरी तरह से चलता हुआ दिखाई देगा। वेदव्यासपुरी में आइटी पार्क निर्माणाधीन है। साफ्टवेयर इंजीनियरों को नौकरी-रोजगार देने के लिए बनाए जा रहे इस आइटी पार्क यानी एसटीपीआइ सेंटर का भवन तो कई महीने पहले ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन फिनिशिग कार्य अब तक नहीं हो पाया है। इसकी वजह है टेंडर देरी से होना। इसमें फर्नीचर से लेकर गेट, खिड़की आदि आंतरिक कार्य होते हैं। एसटीपीआइ इस कार्य के पूरा होने व पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के बाद ही भवन को लेना चाहता है। फिनिशिग कार्य में डेढ़ महीने का वक्त लग जाएगा। इसके बाद एमडीए से पूर्णता प्रमाण पत्र लिया जाएगा। इसके बाद भवन हस्तांरित हो जाएगा और कंपनियों को आमंत्रित कर लिया जाएगा। इन पूरी प्रक्रिया में तीन महीने का वक्त लग जाएगा। मार्च तक कंपनियों को कक्ष आवंटन भी कर दिया जाएगा। साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क आफ इंडिया एसटीपीआइ के संयुक्त निदेशक ब्रजेश कुमार का कहना है कि एक अप्रैल से आइटी पार्क-एसटीपीआइ सेंटर पूरी तरह से चलता हुआ दिखाई देगा। सारी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

    सामाजिक संस्था कर्तव्य ने साल-2020 के अंतिम दिन व नववर्ष के आरंभ को लेकर गुरुवार को शहीद स्मारक भैंसाली मैदान पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को नमन किया। साथ ही नववर्ष में देश की एकता व अखंडता के लिए कामना की। इस दौरान कर्तव्य के महासचिव सरदार रंजीत सिंह जस्सल ने कहा कि नववर्ष का जश्न उनके लिए मनाना चाहिए, जिनकी वजह से हम चैन की नींद सो रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के एम. साजिद, मुख्तियार, हाशिम मोहम्मद, इमरान, अजय कुमार, दीपक आदि मौजूद रहे।