Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ई-छावनी से होगा सारा काम, पंजीकरण है अनिवार्य

    मेरठ छावनी में सभी तरह के टैक्स का भुगतान ई-छावनी पोर्टल से करने की सुविधा

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 03:20 AM (IST)
    Hero Image
    अब ई-छावनी से होगा सारा काम, पंजीकरण है अनिवार्य

    मेरठ,जेएनएन। मेरठ छावनी में सभी तरह के टैक्स का भुगतान ई-छावनी पोर्टल से करने की सुविधा दी गई है। इसमें निर्धारित तिथि से पहले गृहकर और जलकर का भुगतान करने वालों को दो से पांच फीसद छूट का भी प्रावधान किया गया है। छावनी परिषद की ओर से लोगों से अधिक से अधिक ई-छावनी पोर्टल का उपयोग करने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद अभी कम लोग ई-छावनी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावनी में वर्ष 2015 के बाद गृहकर और जलकर की दरों को संशोधित नहीं किया गया है। छावनी में मौजूदा गृहकर वार्षिक अनुपातिक मूल्य का 14 फीसद है। वहीं, जलकर वार्षिक अनुपातिक मूल्य का 7.5 फीसद निर्धारित है। इसमें अगर वार्षिक गृहकर का 30 दिन के भीतर ई-छावनी पोर्टल से करने पर पांच फीसद की छूट है। वित्तीय वर्ष में अंतिम तिथि पर ई-छावनी पोर्टल से अगर गृहकर का भुगतान किया जाता है तो केवल दो फीसद की छूट मिलेगी। इसी तरह जलकर में दो से पांच फीसद की छूट ई-छावनी पोर्टल से भुगतान करने पर दी गई है।

    ई-छावनी पर अभी मात्र

    10 हजार लोग रजिस्टर्ड

    मेरठ छावनी की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 93 हजार आबादी है। इसमें अभी तक ई-छावनी पोर्टल पर 10 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 2644 ने विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन किया है।

    शिकायतें सबसे अधिक

    ई-छावनी पोर्टल पर ट्रेड लाइसेंस के लिए अभी तक केवल 58 आवेदन आए हैं, जिसमें 20 लाइसेंस जारी किए गए हैं। पानी के कनेक्शन के लिए केवल पांच आवेदन हुए हैं। जन्म प्रमाणपत्र के लिए 12, मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए 34, संपत्ति कर के भुगतान के लिए 667 आवेदन हुए हैं। सबसे अधिक 1207 लोगों ने अलग-अलग तरीके से शिकायत ई-छावनी पोर्टल पर की हैं।

    इनका कहना है

    छावनी में हर तरह के काम के लिए ई-छावनी पोर्टल पर सुविधा दी गई है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और इसकी सुविधा लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 15 अक्टूबर तक इसके लिए समय तय किया गया है कि सभी लोग ई छावनी के माध्यम से ही आवेदन करें।

    नवेंद्र नाथ, सीईओ, कैंट बोर्ड, मेरठ