नवनियुक्त एडीजी राजीव सभरवाल बोले, एटीएस-एसटीएफ के अनुभव से करेंगे अपराध का खात्मा Meerut News
जोन के नवनियुक्त एडीजी राजीव सभरवाल का कहना है कि सबसे पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट पर लड़ रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने की होगी। ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। ADG Rajeev Sabharwal जोन के नवनियुक्त एडीजी राजीव सभरवाल एटीएस और एसटीएफ के अनुभव से अपराध का खात्मा करेंगे। साथ ही पुलिस को तकनीकि के नए पाठ्यक्रम से जोड़ेंगे ताकि बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उनका कहना है कि सबसे पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट पर लड़ रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने की होगी। उन्होंने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद वे अन्य अफसरों के साथ शहर के भ्रमण पर निकले और गुरुवार को पूर्ण लॉकडाउन के दौरान के हालातों को देखा।

सात साल का अनुभव
1993 बैच के आइपीएस राजीव सभरवाल गुरुवार सुबह लखनऊ से कार में मेरठ के लिए रवाना हुए थे। एडीजी ने फोन पर बातचीत में बताया कि एटीएस में उनका सात साल का अनुभव है। कई आतंकियों को पकड़ा भी है। एसटीएफ में रहते हुए भी कई बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। आतंकी और खूंखार अपराधियों को पकडऩे में मिले अनुभव को मेरठ जोन की पुलिस से साझा किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण है कि पुलिस को नई तकनीकि की जानकारी भी दी जाएगी ताकि एडवांस होते बदमाशों को पकड़ा जा सके।
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
सभरवाल का कहना है कि बदमाशों ने इस समय घटना पर मोबाइल का प्रयोग करना बंद कर दिया है, क्योंकि सर्विलांस के माध्यम से पुलिस उनकी घेराबंदी कर लेती है। ऐसे में पुलिस को भी बदमाशों से एडवांस होकर चलना होगा। उन्होंने बताया कि जोन में सांप्रदायिक सद्भाव बनाकर रखा जाएगा। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। महिला अपराध पर भी अंकुश लगाने की कवायद की जाएगी। छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। एडीजी ने बताया कि गुरुवार को वह पदभार ग्रहण करेंगे। उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।