Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मृतक की मां ने किए चौंकाने वाले दावे; मुस्कान के परिवार ने दिए ये जवाब

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 07:18 PM (IST)

    मेरठ में सौरभ की हत्या को लेकर उसकी मां रेणू ने मुस्कान और साहिल के परिवार पर संलिप्तता का आरोप लगाया है। उन्होंने सौरभ के बैंक खातों की जांच की मांग की जिससे यह स्पष्ट हो सके कि लंदन से लाई गई रकम कहां गई। रेणू ने दावा किया कि मुस्कान के परिवार ने उसकी कमाई से मकान खरीदा। वहीं प्रमोद रस्तोगी ने इन आरोपों को खारिज किया।

    Hero Image
    मुस्कान के माता-पिता और सौरभ की मां

    जागरण संवाददाता, मेरठ।  सौरभ की हत्या में साहिल और मुस्कान के परिवार का हाथ बताकर मां रेणू ने कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि सौरभ के बैंक खातों की जांच की जाएगी। लंदन से कितनी रकम लेकर आया था। वह रकम हाल में कहां है। रेणू के आरोपों पर मुस्कान के परिवार ने भी जवाब दिए....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिल और मुस्कान के परिवार का भी हत्या में हाथ

    सौरभ की मां रेणू और भाई बबलू ने बताया कि लंदन जाने के लिए ढाई लाख की रकम वह ले गया था। लंदन जाने के बाद सबसे पहले उसने मां रेणू के खाते में ढाई लाख की रकम डाली। उनका कहना है कि सौरभ के चार बैंक खाते है। उनकी विस्तार से जांच कराई जाए। ताकि पता चल सकें कि सौरभ ने लंदन से मुस्कान के परिवार को कितनी रकम भेजी है। वहां से लौटने के बाद कितनी रकम उन्हें दी गई।

    रेणू ने यहां तक आरोप लगाया कि मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने सौरभ की कमाई से ही मकान खरीदा है, उससे पहले उन पर कोई मकान तक नहीं था। सोने की चेन की खरीदारी के लिए भी सौरभ से रकम ले ली गई। उसे चेन तक नहीं दिलाई। उनके बेटे और बेटी के खाते में भी सौरभ ने रकम डाली है।

    रेणू का कहना है कि सौरभ की हत्या अकेले मुस्कान ने नहीं की। उसके परिवार का भी हाथ है। साथ ही साहिल का परिवार भी इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। पुलिस दोनों के परिवार को भी हत्याकांड में शामिल करें। रेणू ने कहा कि मुस्कान के माता-पिता के अलावा हत्या की जानकारी पीहू को भी थी। लोगों ने पीहू को यह बताते सुना कि पापा ड्रम के अंदर हैं।

    सराफा की दुकान बेचकर डेढ़ साल पहले खरीदा था मकान

    रेणू के लगाए आरोप पर मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि उनका और कविता का एक ही खाता है। उनके बेटे का खाता अलग है। पुलिस हमारे सभी बैंक खातों की जांच कर लें। ताकि पता चल सकें कि सौरभ ने हमे कोई रकम नहीं भेजी है। सौरभ अपनी पत्नी और बेटी के खर्च को रकम जरूर भेजता था।

    लंदन से लौटने के बाद सौरभ ने हमारे बेटे के खाते में एक लाख की रकम भेजी थी। वह 80 हजार रुपये ले चुका है। 20 हजार बकाया है। उसके अलावा सौरभ से कोई रकम नहीं ली गई है। सौरभ के लंदन जाने के छह माह बाद ही हमने 52 लाख में मकान खरीदा था। सराफा बाजार की दुकान को बेचकर मकान खरीदा था।

    उक्त दुकान में सोने के आभूषण बनाने का काम करते थे। अब मकान के अंदर ही दुकान बनाकर आभूषण बनाने और बेचने का काम करते है। सौरभ का जुड़ाव परिवार के बजाय हमारे से ज्यादा था। दरअसल, पीहू को मुस्कान से ज्यादा हम ही अपने घर पर रखते थे।

    मुस्कान ने सौरभ के नाम पर अपने भाई से लिए थे 40 हजार रुपये

    लंदन से लाकर सौरभ ने मुस्कान को भी लाखों रुपये दिए थे। उसकी हत्या करने के बाद मुस्कान से प्रेमी साहिल और खुद के लिए कपड़े खरीदे। कैब बुक कर शिमला चले गए। मनाली में पहुंचने के बाद पैसे खत्म हो गए। तब सौरभ के मोबाइल से मुस्कान ने अपने भाई को रकम डालने के लिए मैसेज किया।

    तब उसने दो किश्तों में 40 हजार की रकम डाल दी। उसके बाद दोनों मनाली से कसोल पहुंच गए। वहां पर घूमने के बाद 11 दिन बाद लौट गए।

    आरोपित मुस्कान और साहिल। 

    मुझसे अब कभी बात मत करना

    सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान उसका मोबाइल चला रही थी। सौरभ का जो दोस्त उसे काल करता था। मुस्कान वाट्सएप पर उसे मैसेज लिखकर भेजती थी कि हम परिवार के संग घूमने आए है। अब कभी मुझसे बात मत करना। हर किसी का जवाब मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल पर मैसेज कर दिया। गलत तरीके से मैसेज करने की वजह से हर किसी ने सौरभ को काल करनी तक बंद कर दी। यही कारण है कि 14 दिनों तक हत्याकांड छिपा रहा।

    ये भी पढ़ें - 

    UPPCL: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, घर-घर पहुंच रही टीम; वसूले साढ़े 6 लाख