UP News: हस्तिनापुर में सिंचाई विभाग की लापरवाही पड़ रही भारी, सड़को का हो गया है बुरा हाल
हस्तिनापुर के फतेहपुर प्रेम गंगा घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। ओवरलोड वाहनों से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। धूल से ग्रामीणों को बीमारियां हो रही हैं। पीडब्ल्यूडी ने भी सड़क ठीक कराने में कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों में Meerut News को लेकर आक्रोश है।

संवाद सूत्र, हस्तिनापुर। फतेहपुर प्रेम गंगा घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे तटबंध से भले ही लोगों को भविष्य में सुरक्षा मिले, लेकिन वर्तमान में तटबंध के दौरान सिंचाई विभाग की लापरवाही खादर क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रही है। लोगों द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
खादर क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से राहत के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 73 करोड़ रुपये के बजट से तटबंध का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका लगभग 70 फीसदी कार्य भी पूर्ण हो चुका है, लेकिन तटबंध निर्माण के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है।
तटबंध पर मिट्टी और पत्थर ले जाने वाले ओवरलोड वाहनों ने खादर क्षेत्र की सड़कों को तबाह कर दिया है। जिस कारण खादर क्षेत्र में आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे है। तटबंध में भराव के लिए रामराज मध्य गंग नहर किनारे से मिट्टी का खनन कर तारापुर के रास्ते फतेहपुर प्रेम गठबंधन पर पहुंचा जा रहा है।
नियम के अनुसार यहां पर पानी का छिड़काव होना चाहिए। परंतु सिंचाई विभाग द्वारा यहां पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिससे यहां पर उड़ने वाली धूल मिट्टी ग्रामीणों को खांसी और दाम में जैसी बीमारियों की गर्त में धकेल रही हैं।
सड़क पर लगातार डंपर चलने से सडके चलने लायक नहीं रही है। लोगों ने मार्ग को सिंचाई विभाग द्वारा तोडे जाने व मार्ग को दुरुस्त करने की मांग पीडब्ल्यूडी से भी की। परंतु पीडब्ल्यूडी ने भी कोई कार्यवाही नहीं की और न ही सड़कों को दुरुस्त कराया।
पीडल्यूडी के अधिशासी अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि फतेहपुर प्रेम गांव जाने वाले संपर्क मार्ग को सिंचाई विभाग ने ओवरलोड डंपर चलकर तोड़ दिया और मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया गया। सिंचाई विभाग को पत्र भेजकर संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।