Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanya Pujan 2022: वेस्‍ट यूपी में मां की भक्‍ति में सराबोर माहौल, अष्‍टमी पर जिमाई गईं कन्‍याएं

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 10:39 AM (IST)

    Kanya Pujan 2022 मेरठ सहित सहित आसपास के जिलों में सोमवार को शारदीय नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने पहले मां महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कन्याओं को जिमाकर कराकर अपने-अपने व्रतों का समापन किया।

    Hero Image
    Shardiya Navratri 2022 वेस्‍ट यूपी में अष्‍टमी पर कन्याओं को जिमाया जा रहा है।

    मेरठ, जेएनएन। Navratri 2022 मेरठ सहित पूरे वेस्‍ट यूपी में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने पहले मां महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कन्याओं को जिमाकर/भोजन कराकर अपने-अपने व्रतों का समापन किया।

    सुबह से पूजा अर्चना

    बिजनौर के नगीना में इस अवसर पर श्रद्धालु माता स्वरूप कन्याओं को भोजन कराने के लिए इधर उधर ढूंढते नजर आए। नवरात्र के 8वें दिन सोमवार की सुबह अष्टमी का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की 8वीं स्वरुप महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराकर उनके चरण स्पर्श कर, चुनरी ओढ़ाकर तिलक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्रतों का किया समापन

    श्रद्धा अनुसार उन्हें उपहार भेंट करने के उपरांत, नगीना धामपुर रोड स्थित मां दुर्गा व मां काली मंदिर में देवी प्रसाद चढ़ाकर अपने व्रतों का समापन किया। इधर, अष्टमी के अवसर पर धामपुर मार्ग पर राम लीला ग्राउंड स्थित देवी के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर के प्रांगण में परंपरानुसार एक विशाल मेले का अयोजन किया गया है, जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सुबह तड़के से ही पहुंचना शुरू हो गया था।

    सहारनपुर में भी कन्‍या पूजन

    सहारनपुर में सोमवार को दुर्गाष्टमी पर्व क्षेत्र में परंपरागत ढंग से मनाया जा रहा है। प्रथम नवरात्र से दुर्गा अष्टमी तक व्रत के संकल्प के साथ शुरू किए गए अनुष्ठान दुर्गाष्टमी पर्व पर पूर्ण हो रहे हैं देवी भक्त इन पावन दिवसों में मुख्य रूप से दुर्गा सप्तशती का भोर व संध्याकाल में पाठ करते हैं। यह देवी के भक्त दुर्गाष्टमी पर्व पर भोर से ही कन्याओं का पूजन व उन्हें भोजन कराकर उपहार दे रहे हैं। व्रत का पारायण भी हो रहा है।

    श्री शाकंभरी देवी में पूजन

    हालांकि बहुत से देवी भक्तों के परिवारों में नवमी पर्व मनाया जाता है और इसी तिथि में कन्याओं का पूजन व भोजन कराया जाता है। बहुत से श्रद्धालु तो सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी पहुंचकर माता के दर्शन के उपरांत मंदिर परिक्षेत्र में ही कन्याओं का पूजन व उन्हें भोजन कराते हैं। इस अवसर पर भक्तगण अपनी मनौती के अनुसार माता के मंदिर परिक्षेत्र में ही भंडारे भी आयोजित करते हैं। शाकंभरी में दुर्गाष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है। माता के भक्त जयकारे लगाते हुए लाइनों में चलकर माता के दर्शन कर रहे हैं और दर्शनों के उपरांत ही वह अपने व्रत का पारायण भी वहीं कर रहे हैं।

    श्रद्धालुओं को माता के भजन सुनाए

    वहीं बागपत में नवरात्रि पर्व पर सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने महागौरी का पूजन किया। बाद में कन्याओं को भोजन कराया। खेकड़ा के मंशा देवी मंदिर, बागपत के पक्का घाट व बड़ौत के पंचमुखी मंदिर पर श्रद्धालुओं ने माता का पूजन कर भोग लगाया। बागपत में कोर्ट रोड पर माता के जागरण का आयोजन किया गया। गायकों ने श्रद्धालुओं को माता के भजन सुनाए। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।

    कन्याओं को जिमाकर मनाई अष्टमी

    मुजफ्फरनगर के खतौली में नवरात्र महोत्सव में अष्टमी पर व्रतधारियों ने कन्या पूजन किया! कन्याओं को हलवा, पूरी व चने का भोग लगाकर व अष्टमी का पूजन कर व्रत का समापन किया! मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा! श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना कर परिवार की खुशहाली की मन्नत मांगी।