Nauchandi Mela: मेरठ के मशहूर मेले में जाने से पहले पढ़ें ये खबर, मंडप के सात दरवाजे है बंद
Nauchandi Mela मेरठ के नौचंदी मेले में सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। पटेल मंडप के सात दरवाजे बंद हैं जिससे निकासी मुश्किल है। बिजली का खंभा खतरनाक ढंग से झुका हुआ है जिससे हादसे का डर है। हालांकि नगर आयुक्त ने कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया है ।

जागरण संवाददाता, मेरठ। नौचंदी मेले में इस बार व्यवस्था रामभरोसे है। मेला परिसर स्थित पटेल मंडप के कुल नौ दरवाजों में से सात बंद है। दो दरवाजों पर तो सामान रखा हुआ अगर यहां कोई अनहोनी हो जाए तो पटेल मंडप से लोग कैसे बाहर निकलेंंगे, इसका स्पष्ट जवाब अधिकारियों के पास नही हैं।
पटेल मंडप में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे है। शाम व रात के कार्यक्रम में अभी तक कवि सम्मेलन में काफी भीड़ रही। 26 जून तक इस मंडप में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में भी भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में नियमानुसार मंडप के नौ गेट खुले होने चाहिए। विगत दिनों डीएम डा वी के सिंंह ने भी इस बाबत अधिकारियों को हिदायत दी थी, इसके बाद भी वीआइपी व उसके बराबर के गेट को छोड़कर अन्य सात गेट बंद है।
मेला परिसर में 11 केवी लाइन का बिजली का खंभा खतरनाक ढंग से झुक गया है। मेले में इस समय बड़ी संख्या में लोगों का आवाजाही हो रही है लेकिन नगरीय वितरण खंड के अधिकारियों को इसकी कोई सुध नहीं है। जबकि नौचंदी उपकेंद्र भी पास में है। मेले के दुकानदारों का कहना है कि आंधी आने पर खंभे के गिरने की आशंका है।
व्यापारी ललित अग्रवाल ने कहा कि मेला कमेटी भी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बाबत नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि पटेल मंडप से लोगों की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। यदि उसमें कोई कमी है तो बुधवार को उस कमी को दूर कराया जाएगा। बिजली खंभे के बारे में भी संबंधित अधिकारी से बातचीत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।