बोनट बच्ची के सिर पर लगने से हवा में उछली, नौचंदी मेले में गुब्बारे बेचने वाले की मासूम बेटी को कार ने कुचला
व्यापारी सुनील मित्तल के चालक शिवम ने हादसे को दिया अंजाम। हादसे के बाद कार छोड़ चालक भाग गया। राजस्थान के दौसा का रहने वाला जयवीर नौचंदी मेले में दुकान लगाने के लिए आया हुआ था।

बच्ची की फाइल फोटो और हादसे वाली पुलिस।
जागरण संवाददाता, मेरठ। हवा में उड़ते गुब्बारे को पकड़ने के लिए सड़क पर दौड़ी दो साल की बच्ची को नौचंदी मेले के गेट पर कार ने कुचल दिया। घायल अवस्था में बच्ची को विनोद अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मेले में मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। कार को छोड़कर चालक मौके से भाग गया।
राजस्थान से आता है मेले में
राजस्थान के दौसा निवासी जयवीर पत्नी और बच्चों के संग हर साल नौचंदी मेले में गुब्बारे की दुकान लगाने के लिए आता है। इसबार भी जयवीर ने गांधी आश्रम से नौचंदी मेले में जाने वाले मार्ग पर राघव अपार्टमेंट के समीप गुब्बारे की दुकान लगा रखी है। रात करीब 11 बजे अचानक ही एक गुब्बारा हवा में उड़कर सड़क पर चला गया। गुब्बारे को पकड़ने के लिए जयवीर की दो साल की बेटी अचानक ही सड़क पर दौड़ गई। तभी सामने से आ रही कार ने बच्ची को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बच्ची हवा में उछलकर सड़क के किनारे गिर गई। खून से लथपथ बच्ची को उठाकर परिवार के लोग पास ही राजकमल अस्पताल ले गए। वहां से उपचार देकर रेफर कर दिया। वहां से गढ़ रोड स्थित विनोद अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ही कार को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया।
शिवम चला रहा था कार
मेला प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार व्यापारी सुनील मित्तल निवासी राघव कुंज की है। हादसे के समय चालक शिवम कार को चला रहा था। घटना के बाद नौचंदी पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से गुब्बारा विक्रेता ने दुकान को बंद कर दिया। उसके बाद बच्ची का पंचनामा भराने के लिए नौचंदी थाने चला गया।
कार का बोनेट बच्ची के सिर पर लगने से हवा में उछली
नौचंदी मेले में जाने वाले रास्ते पर भीड़ होने के बावजूद भी कार की गति काफी तेज थी। ऐसे में दो साल की बच्ची को कार के आगे देखकर चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया। तब भी बोनेट में बच्ची का सिर लगने पर हवा में उछल कर सड़क पर गिर गई। उस समय वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर ही चालक मौके से भाग गया। इंस्पेक्टर ईलम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चालक को पकड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।