Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Scholarship: यूपी में इन बच्चों को मिलेगी बढ़िया स्कॉलरशिप, रजिस्ट्रेशन की डेट हो गई आउट

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    मेरठ के परिषदीय राजकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 9 नवंबर को होगी। सत्र 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए वे छात्र पात्र हैं जिन्होंने कक्षा सात में 55% अंक प्राप्त किए हैं और जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से कम है। आवेदन वेबसाइट www.entdata.co.in पर करें।

    Hero Image
    राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए 24 तक कराएं पंजीकरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकायों की ओर से संचालित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सत्र 2026-27 के लिए नौ नवंबर को आयोजित होने जा रही परीक्षा के लिए आवेदन पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थी आनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक कर सकते हैं। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। आवेदन केवल वेबसाइट www.entdata.co.in पर ही किए जा सकते हैं। डाक या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

    इस परीक्षा मे आवेदन के लिए कुछ योग्यताएं पहले से निर्धारित हैं। इसके लिए वह छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2024-25 में कक्षा सात उत्तीर्ण की हो और कम से कम 55 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 50 प्रतिशत) प्राप्त किए हों।

    वह छात्र-छात्राएं जो सत्र 2025-26 में राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय या स्थानीय निकाय (परिषद) के विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं, वह इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक न हो, वही आवेदन के योग्य होंगे। विद्यार्थी यह भी ध्यान रखें कि इस परीक्षा में आवेदन के लिए निजी विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रियां योग्य नहीं और इस योजना में शामिल नहीं हो सकते। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।

    यह छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों के लिए बहुत मददगार है। योग्य छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सभी इच्छुक छात्र-छात्राएं समय रहते 24 सितंबर तक आनलाइन आवेदन जरूर करें।

    आवेदन केवल आनलाइन ही होंगे। आवेदन पत्र भरते समय छात्र-छात्राओं को सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और निर्देश समय-समय पर वेबसाइट पर देखते रहें।

    आवेदन के समय रखें यह जरूरी कागजात

    • -आनलाइन आवेदन करते समय इन प्रमाणपत्रों की स्कैन कापी अपलोड करना अनिवार्य है
    • -इनमें आय प्रमाण पत्र, तहसीलदार या अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हो।
    • -जाति प्रमाण पत्र, यदि छात्र एससी, एसटी या ओबीसी वर्ग से हैं।
    • -दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यदि छात्र विशेष रूप से सक्षम यानी दिव्यांग हैं।
    • -साथ ही आधार कार्ड की प्रति भी अपलोड करनी होगी।

    नोट : यदि कोई छात्र यह प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करता है तो आवेदन अधूरा माना जाएगा।