Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scholarship Exam-2026 : भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है

    By RAJENDRA KUMAR SHARMAEdited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sun, 09 Nov 2025 02:26 PM (IST)

    मेरठ में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2026 कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास और संविधान से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जैसे 'भारत का मैनचेस्टर' किसे कहते हैं। परीक्षा के लिए मेरठ में चार केंद्र बनाए गए थे। 180 प्रश्न थे, जिनमें नकारात्मक अंकन नहीं था। 1,679 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1250 उपस्थित रहे।

    Hero Image

    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2026 रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं भारतीय संविधान से संबंधित कई चर्चित सवाल पूछे गए। एक सवाल था भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है। विकल्प के लिए प्रत्येक प्रश्न में चार उत्तर दिए गए थे। इसका सही उत्तर अहमदाबाद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2026 के लिए मेरठ में कुल चार केंद्र बनाए गए थे। इनमें पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ, सेंट थामस गर्ल्स इंटर कालेज बच्चा पार्क, एसएसडी ब्वायज लालकुर्ती और एनएएस इंटर कालेज शामिल है। रविवार को सुबह 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा का आयोजन सभी केंद्रों पर किया गया। परीक्षा में कुल 180 सवाल हल करने के लिए आए थे। इनमें प्रथम खंड में सामान्य मानसिक योग्यता आधारित सवाल पूछे गए, जबकि दूसरे भाग में शैक्षिक अभिरुचि से संबंधित सवाल आए। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं थी। इसलिए परीक्षार्थियों ने सभी सवाल हल किए।

    परीक्षा में इस तरह के आए सवाल
    परीक्षा में कई चर्चित मुद्दों, इतिहास व भारतीय संविधान से जुड़े सवाल आए। इनमें संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे। इसका सही उत्तर डा. राजेंद्र प्रसाद रहा। भारत के संविधान निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा। इसका सही उत्तर दो वर्ष 11 माह 18 दिन रहा। वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्या कहते हैं। इसका सही उत्तर क्षोभ मंडल रहा। किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार में जोड़ा गया। इसका सही उत्तर 86 वां संशोधन रहा है। इसके अलावा साधारण विधेयक कितने चरणों में पारित होता है। यह भी पूछा गया था, जिसका सही उत्तर पांच चरण है।

    परीक्षा प्रभारी ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षण
    परीक्षा के दौरान पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ के उप प्रधानाचार्य व परीक्षा प्रभारी प्रशांत चौधरी ने दो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें सेंट थामस गर्ल्स इंटर कालेज व एनएएस इंटर कालेज शामिल है। दोनों केंद्रों पर परीक्षा से कुशल चलती मिली।

    429 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
    परीक्षा प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 1,679 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1250 उपस्थित रहे। जबकि 429 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा से कुशल हूई। वहीं, मंडल में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।