Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में होगी राष्ट्रीय स्तर की शूटिग प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2020 08:15 PM (IST)

    बीबीएसएस इंटर कालेज की शूटिग रेंज पर जनवरी में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैंपियनशिप होगी।

    Hero Image
    मेरठ में होगी राष्ट्रीय स्तर की शूटिग प्रतियोगिता

    जेएनएन, मेरठ। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शास्त्रीनगर में तीन दिवसीय आनंद प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल शूटिग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी तक होगी। इसमें पांच कैटेगरी के शूटिग इवेंट होंगे और छह तरह के पुरस्कार रखे गए हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर के शूटर्स हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में आइएसएसएफ द्वारा निर्धारित सभी नियमों का अनुपालन करना होगा। गलत जानकारी देने पर खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर भी किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में पैरा यानी दिव्यांग निशानेबाजों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड को लेकर विशेष निर्देश

    कोविड-19 को देखते हुए शूटर्स की सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश जारी किए गए हैं। रेंज के भीतर केवल शूटर्स को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मैच के दौरान दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सभी शूटर्स को पांच फीट की दूरी रखते हुए शूटिग लेन मुहैया कराए जाएंगे। सभी शूटर के लिए फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी का अनुपालन हर समय करना होगा। हर रिले के पहले रेंज को सैनिटाइज किया जाएगा।

    इन कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता

    शूटिग प्रतियोगिता में पांच तरह की कैटेगरी है। इसमें अंडर-10 आयु वर्ग लिटिल चैंप सिटिग इवेंट होगा। इसके अलावा सब-जूनियर अंडर-14, अंडर-18 आयु वर्ग तक यूथ, जूनियर वर्ग में 18 से 21 साल और 21 साल से ऊपर सीनियर वर्ग में शामिल होंगे। इनमें भी आएसएसएफ इवेंट और नार्दर्न रीजन इनेंट होंगे। आइएसएसएफ इवेंट में प्रवेश शुल्क 800 रुपये और एनआर इवेंट में 600 रुपये हैं। इसी तरह सब-जूनियर में छह सौ, ओपन साइट राइफल में छह सौ, टीम एंट्री में छह सौ और अंडर-10 में पांच साथ रुपये एंट्री फीस है। यह मिलेगा पुरस्कार

    आइएसएसएफ-एयर राइफल एवं एयर पिस्टल

    प्रथम : 11 हजार रुपये, ट्राफी व पदक

    द्वितीय : 7,100 रुपये, ट्राफी व पदक

    तृतीय : 3,100 रुपये, ट्राफी व पदक नार्थ रीजन एयर राइफल एवं एयर पिस्टल

    प्रथम : 5,100 रुपये, ट्राफी व पदक

    द्वितीय : 3,100 रुपये, ट्राफी व पदक

    तृतीय : 2,100 रुपये, ट्राफी व पदक