Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Athletic Championship: पटियाला में 10 किमी दौड़ में मेरठ की ज्योति गोस्‍वामी ने जीता कांस्य

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 03:57 PM (IST)

    मेरठ में जयसिंहपुर नंगला गुसाई गांव की रहने वाली ज्योति गोस्वामी पिछले एक वर्ष से अधिक समय से इस इवेंट के लिए प्रशिक्षण कर रही थीं। जब प्रतियोगिता की ...और पढ़ें

    Hero Image
    घर में बीमार मां की चिंता के साथ पटियाला में ज्योति ने लगाई दौड़।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। पटियाला में चल रही 60वीं इंटरस्टेट नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के चौथे दिन सोमवार को मेरठ की ज्योति गोस्वामी ने 10 किमी दौड़ में कांस्य पदक जीता है। ज्योति यह दौड़ 38:23:21 मिनट में पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि 10 किमी के ओलंपिक क्वालीफाई स्टैंडर्ड 31:25 मिनट से ज्योति काफी पीछे रहीं, लेकिन पिछले दो महीने बिना पर्याप्त प्रशिक्षण के पदक जीत उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस इवेंट में राजस्थान की पूजा ने 35:29:59 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण जीता और उप्र की ही फूलन ने 37:23:24 मिनट में दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण मिलता तो दोनों में करती क्वालीफाई

    मेरठ में जयसिंहपुर नंगला गुसाई गांव की रहने वाली ज्योति गोस्वामी पिछले एक वर्ष से अधिक समय से इस इवेंट के लिए प्रशिक्षण कर रही थीं। जब प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित हुई तो उन्हें प्रशिक्षण का मौका नहीं मिला। प्रोफेशनल धावक के तौर पर ज्योति रांची में प्रशिक्षण करती हैं। लाकडाउन के कारण उनका ट्रैक बंद रहा और वहां कोविड सेंटर बनने से ट्रेनिंग नहीं हो सकी। किसी तरह रोड पर दौड़कर अभ्यास किया था। दो महीने पहले नेशनल कैंप के लिए बेंगलुरू में चयनित हुईं, लेकिन वहां भी 10 दिन ही कैंप चल सका और बंद हो गया। इसके बाद ठीक से ट्रेनिंग न हो पाने के कारण ही ज्योति पांच किमी इवेंट में कई दिन बाद स्पाइक पहनकर दौड़ पूरी नहीं कर सकी। इसलिए उन्होंने पांच किमी की दौड़ को बीच में छोड़ दिया और जिससे 10 किमी की दौड़ पूरी कर सकें।

    मन में मां की चिंता लेकर दौड़ीं ज्योति

    ज्योति का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। परिवार किसी तरह ज्योति के प्रशिक्षण का खर्च उठा पाता है। ऐसे में करीब दो साल से लगातार मां की तबीयत खराब रहने से ज्योति अधिक परेशान हैं, लेकिन स्वजन ने प्रशिक्षण पर ही ध्यान देने को प्रेरित किया। वह मां को देखने घर नहीं जा सकीं। ओलंपियन संजय घोष के मार्गदर्शन व सहयोग से प्रशिक्षण कर रहीं ज्योति ने वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से क्वालीफाई कर लिया है। पटियाला से सोमवार को ही ज्योति रांची चली गई। अब वे वर्ष 2022 में वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, ओपन नेशनल और कामनवेल्थ गेम्स के लिए तैयारी करेंगी।