Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur Murder Case: नरेश टिकैत बोले, कन्हैया के हत्यारों को नहीं समाज में रहने का हक, सरेआम दी जाए फांसी

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 06:16 PM (IST)

    Udaipur Murder Case राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन् ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान में हुई वारदात की भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की निंदा।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऐसे अपराधियों को समाज में रहने का हक नहीं है। उन्हें सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने अपने गांव सिसौली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। कहा, राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल के हत्यारों का हौंसला देखिए, वह पहले धमकी देते है और फिर हत्या करते हैं। हत्या करने के बाद उन्होंने खून से सने हाथों में हथियार लेकर वीडियो बनायी और उसे वायरल किया। उन्होंने कहा, अपराधियों का कोई जाति धर्म नहीं होता। ऐसे अपराधियों की इस धरती पर जगह नहीं होनी चाहिए। सरेआम अपराध करने वालों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए। साथ ही सरकार को ऐसे सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू कार्यकर्ता पर लगे दुष्कर्म मामले की हो उच्च स्तरीय जांच

    भाकियू सुप्रीमों नरेश टिकैत ने रुड़की में मां-बेटी से सामुहिक दुष्कर्म के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की। कहा, पूर्व मंडल महासचिव विक्की तोमर व मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुबोध काकरान व उसके साथियों ने यदि मां व मासूम बेटी से दुष्कर्म किया तो ऐसे लोगों को भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पुलिस को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए। यह पता लगाना चाहिए कि मां-बेटी कहां की है?, कैसे आरोपितों की गाड़ी में आयी। एक गाड़ी में पांच आरोपित व बच्ची के साथ कैसे दुष्कर्म हुआ। उन्होंने कहा, दोषी चाहे जो हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। भाकियू अपराधियों व समाजविरोधी लोगों के साथ नहीं है।