Namo Bharat: मुफ्त में मिल जाएगा नमो भारत का टिकट, बहुत कम लोग जानते हैं ये आसान-सी ट्रिक
नमो भारत के यात्री यात्रा के बदले लॉयल्टी पॉइंट अर्जित कर सकते हैं जिन्हें टिकट के बदले रिडीम किया जा सकता है। ये पॉइंट एक साल तक वैध रहेंगे लेकिन रिडीम किए गए पॉइंट सात दिन में उपयोग करने होंगे। एनसीआरटीसी के अनुसार प्रत्येक 10 रुपये खर्च करने पर 100 पॉइंट मिलते हैं। न्यूनतम 300 पॉइंट जमा कर मुफ्त यात्रा ली जा सकती है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। नमो भारत के यात्री जितनी यात्रा करते हैं, उसके बदले में उन्हें कुछ पाइंट मिलते हैं। यदि वे पाइंट किसी स्थान के लिए यात्रा करने के बराबर हैं तो आप टिकट लेने के बदले में पाइंट रिडीम करा सकते हैं। ये पाइंट एक साल तक वैध रहेंगे।
हालांकि यदि पाइंट को यात्रा के लिए रिडीम कराया गया है तो उसे सात दिन के अंदर ही इस्तेमाल करना होगा। यदि सात दिन बाद यात्रा करेंगे तो रिडीम जब्त हो जाएगा। एक साथ पांच ट्रिप यानी यात्रा के लिए पाइंट को रिडीम कराया जा सकता है।
प्रत्येक पाइंट का मूल्य 10 पैसे
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा नमो भारत एप या फिर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का उपयोग करके यात्रा करने पर हर बार लायल्टी पाइंट दिया जाता है। प्रत्येक पाइंट का मूल्य 10 पैसे होता है। यानी दस रुपये खर्च करने पर 100 पाइंट मिलते हैं।
न्यूनतम 300 लायल्टी पाइंट्स जमा करके यात्री मुफ्त यात्रा के लिए रिडीम कर सकते हैं। यात्रियों को बार-बार पाइंट रिडीम करने में असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए एक साथ पांच ट्रिप रिडीम कराने का भी प्रविधान रखा गया है। इन पांच ट्रिप के किराये के बराबर पाइंट यात्रियों के एनसीएमसी अकाउंट से काट लिए जाएंगे।
विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी छह प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन
रेल यात्रियों की दिक्कतें एक बार फिर से बढ़ने वाली है, रेलवे ने वाया सहारनपुर होकर निकलने वाली छह प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन को विभिन्न तिथियों में एक माह तक रद्द करने की घोषणा की है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार जम्मूतवी स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य किए जाने के कारण ट्रैक ब्लाक लिया गया है।
इस कारण सहारनपुर से गुजरने वाली छह ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में महीने भर के लिए रद्द किया गया है। रद्द की जाने वाली ट्रेनों में सहारनपुर से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 28 मार्च के अलावा दो, चार, नौ, 11, 16, 18, 23 25, 30 अप्रैल को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 12470 जम्मूतवी कानपुर एक्सप्रेस को 27 मार्च, एक, तीन, आठ, 10, 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल को रद्द किया गया है।
गाड़ी संख्या 14691 बरौनी जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 मार्च, तीन, छह, 13, 20, 27 अप्रैल को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14692 जम्मू बरौनी एक्सप्रेस 28 मार्च, चार, 11, 18 और 25 अप्रैल को रद्द रहेगी। योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 31 मार्च, सात, 14, 21 और 28 अप्रैल को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 14606 को 30 मार्च, छह, 13, 20, 27 अप्रैल को रद्द किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।