Nauchandi Mela: देशभक्ति के तरानों से गूंजा नौचंदी मेले का पटेल मंडप, शानदार प्रस्तुति ने मन मोह लिया
Nauchandi Mela मेरठ के नौचंदी मेले में बुधवार की शाम कुछ अलग नजर आई। चदरिया झीनी रे झीनी आंखे भीनी रे भीनी गाने पर नृत्य नाटिका पेश की। शानदार प्रस्त ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। Nauchandi Mela मेरठ के नौचंदी मेला पटेल मंडप में बुधवार की शाम बलिदानियों और उनके परिवारों के नाम रही। स्वजन किस मनोस्थिति से गुजरते हैं, इसे सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी की महासचिव डा. सीमा मोदी ने साथी कलाकारों के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के बाद वो आते ही होंगे देशभक्ति नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से हुई।

हम कथा सुनाते राम की
इसके बाद चदरिया झीनी रे झीनी आंखे भीनी रे भीनी, मां तुझे सलाम, सुनो गौर से दुनिया वालो गाने पर नृत्य नाटिका पेश की। गायक एम शान ने लिखे जो खत तुझे और मुझे इश्क़ है तुझी से गीत गाया। अविनाश सिंह ने हम कथा सुनाते राम की प्रस्तुति दी। कलाकारों में शिवम यादव, अविनाश सिंह, हरी, मौर्य और अनन्या सिंह आदि का सहयोग रहा।

आसान नहीं था रंगमंच का सफर
डा. सीमा मोदी नौचंदी मेले के अलावा मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, सहारनपुर, अलीगढ़ और बुलंदशहर में आयोजित महोत्सव में प्रस्तुति दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि रंगमंच का सफर आसान नहीं था। भाषा में झारखंड का प्रभाव झलकता था। इसकी वजह से मेरी आलाेचना भी हुई। अभिनय के साथ मैंने भाषा पर भी काम किया। 100 से अधिक थियेटर और देश विदेश में शो करने वाली सीमा राज्यपाल गवर्नर अवार्ड, नारी शक्ति अवार्ड, आल इंडिया थिएटर फेस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड और अटल रत्न प्राप्त कर चुकी हैं। वह शोरगुल, मैडम चीफ मिनिस्टर और फिल्म कटान में अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं।

हम हैं कि ताल्लुक निभाने में लगे हैं...
हम हैं कि ताल्लुक निभाने में लगे हैं, कुछ लोग मगर दिल को दुखाने में लगे हैं। मालूम करो हाथ उन्हीं का तो नहीं था, जो लोग यहां आग बुझाने में लगे हैं। शायर आदिल रशीद ने इन पंक्तियों से आल इंडिया मुशायरे का आगाज किया। इसके बाद सुनाया, सिर्फ चेहरे ही अलग हैं और सियासत एक है, इसको चुनिए उसको चुनिए सबकी फितरत एक है। मेरठ की युवा गजल गायिका दानिश गजल ने, हाथ उठे दुआ के लिए अब तो आ जाइए खुदा के लिए सुना सबका ध्यान खींचा।

शेर उतर आओ मेरे दिल पर
शायर इकबाल का शेर उतर आओ मेरे दिल पर तुम्हें दिल ने पुकारा है, वहां क्या करोगे तुम रहकर जहां गर्दिश में तारा है को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। शायर अबूजर की शायरी में इश्क और देशभक्ति की झलक दिखाई दी। पापुलर मेरठी, निखत, वाजिद मेरठी, नदीम शाद, अना देहलवी, सीमा गौहर रामपुरी और अफजल मंगलोरी ने भी समा बांध दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी कलाम पेश किया। मेला समिति की ओर से जिलाधिकारी दीपक मीणा को भी सम्मानित किया गया। शहर काजी जैनुर राशिदीन, सिराज रहमान और जीशान खान भी मौजूद रहे।
21 महिलाओं को किया सम्मानित
पटेल मंडप में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय और एमआइईटी इनक्यूबेशन फोरम की ओर से सम्मान एवं उत्साहवर्धन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी थीम संगठन से समृद्धि की ओर रही। शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी और उपायुक्त स्वत रोजगार एमएल व्यास ने दीप जलाकर की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया। एमआइईटी इनक्यूबेशन के मैनेजर रेहान अहमद ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई और स्टार्ट इन यूपी के तहत इनक्यूबेशन फोरम एमआइईटी संस्थान को दिया गया है। एमआइईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, सुशील शर्मा और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।