Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में इंटरनेट मीडिया पर सीओ बुढ़ाना का वीडियो वायरल, नशे में झूमते दिखे

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 02:31 PM (IST)

    Video of CO खाकी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना सीओ का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से हलचल मच गई है। इस वीडियो एक व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।

    Hero Image
    CO Muzaffarnagar Video मुज़फ्फरनगर जिले के एक सीओ का झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Muzaffarnagar News इंटरनेट मीडिया जहां पुलिस की बर्बरता और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है, वहीं अब मुज़फ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना सर्किल के सीओ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बुढ़ाना सीओ विनय गौतम झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सीओ शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा का विषय बना वीडियो

    सीओ का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो दो तीन माह पुराना है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त वीडियो एक व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और अन्य अधिकारियों को भी टैग किया है। वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन इस वीडियो की पुष्‍टि दैनिक जागरण नहीं करता है।

    वीडियो को लेकर यह बोले सीओ

    उधर इस संबंध में बुढ़ाना सीओ विनय गौतम ने बताया कि 21 जून को वह एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे। उक्त वीडियो उसी शादी समारोह का है। वह किसी परिचित को वीडियो सेंड कर रहे थे, जो गलती से किसी ग्रुप में पोस्ट हो गया था।

    ससुराल में आए युवक पर हमला

    मुजफ्फरनगर : तितावी थाना क्षेत्र के गांव नंगला पिथौरा में अपनी ससुराल आए युवक पर हमला हो गया। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। रोहतक निवासी अभिषेक की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व तितावी के गांव नंगला पिथौरा में मीनू पुत्री रामवीर से हुई थी। मीनू कई दिन पूर्व अपने घर आई थी।

    किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी

    बुधवार को अभिषेक ससुराल में अपनी पत्नी मीनू के लेने आया था। इस दौरान ससुराल में अभिषेक और ससुरालियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान अभिषेक घायल हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। अभिषेक ने अपने ससुरालियों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया घायल अभिषेक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।