Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में इंटरनेट मीडिया पर सीओ बुढ़ाना का वीडियो वायरल, नशे में झूमते दिखे
Video of CO खाकी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना सीओ का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से हलचल मच गई है। इस वीडियो एक व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Muzaffarnagar News इंटरनेट मीडिया जहां पुलिस की बर्बरता और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है, वहीं अब मुज़फ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना सर्किल के सीओ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बुढ़ाना सीओ विनय गौतम झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सीओ शादी समारोह के दौरान शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं।
चर्चा का विषय बना वीडियो
सीओ का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो दो तीन माह पुराना है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त वीडियो एक व्यक्ति ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और अन्य अधिकारियों को भी टैग किया है। वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन इस वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
#मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना सर्किल के CO विनय कुमार गौतम बीती रात शराब-शराब की महफिल में थे. काली शर्ट,कलाई पर महकता गजरा,हाथ में शराब की बोतल और बदतमीज दिल माने न..माने न
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 22, 2022
जनाब ने शराब के नशे में अपना ये वीडियो कई सोशलमीडिया ग्रुप में खुद ही शेयर कर दिया@Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/jRUUqDhY64
वीडियो को लेकर यह बोले सीओ
उधर इस संबंध में बुढ़ाना सीओ विनय गौतम ने बताया कि 21 जून को वह एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे। उक्त वीडियो उसी शादी समारोह का है। वह किसी परिचित को वीडियो सेंड कर रहे थे, जो गलती से किसी ग्रुप में पोस्ट हो गया था।
ससुराल में आए युवक पर हमला
मुजफ्फरनगर : तितावी थाना क्षेत्र के गांव नंगला पिथौरा में अपनी ससुराल आए युवक पर हमला हो गया। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। रोहतक निवासी अभिषेक की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व तितावी के गांव नंगला पिथौरा में मीनू पुत्री रामवीर से हुई थी। मीनू कई दिन पूर्व अपने घर आई थी।
किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी
बुधवार को अभिषेक ससुराल में अपनी पत्नी मीनू के लेने आया था। इस दौरान ससुराल में अभिषेक और ससुरालियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान अभिषेक घायल हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। अभिषेक ने अपने ससुरालियों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया घायल अभिषेक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।