मुजफ्फरनगर : नूपुर शर्मा के समर्थन में कांवड़ लाए महंत मछेंद्रपुरी महाराज,फोन पर धमकी का आरोप
गाजियाबाद के श्री शिव बालाजी धाम मंदिर के महंत मछेंद्रपुरी भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा के समर्थन में हरिद्वार से कांवड़ लाए हैं। यहां मुजफ्फरनगर के खतौली में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि सीरिया व इस्लामिक नहीं बाबा साहब के संविधान से चलेगा भारत।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवददाता। Machendrapuri Maharaj गाजियाबाद के हिंडन विहार स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर के महंत मछेंद्रपुरी हरिद्वार से भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा के समर्थन में कांवड़ लाए हैं। खतौली में कांवड़ सेवा शिविर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलेगा, न कि सीरिया या इस्लामिक नियम पर यहां फतवे जारी होंगे।
असुरक्षा का भाव
हरिद्वार की हरकी पैड़ी से अपने जत्थे के साथ कांवड़ लेकर खतौली पहुंचे हिंदू क्रांतिकारी सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहत मछेंद्रपुरी ने बताया कि वह अपनी हिंदू बहन नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में कांवड़ ला रहे हैं। कहा कि हमारी बहन और बेटियों के लिए फतवा जारी हो जाता है। जिसमें उन्हें असुरक्षा का भाव जताया जाता है, लेकिन भारत बाबा साहब के संविधान पर चलने वाला देश है। यहां सीरिया का इस्लामिक नेम पर कोई फतवा जारी नहीं होना चाहिए। भारतीय कानून के दायरे में रहकर चलना पड़ेगा।
फोन पर धमकी देने का आरोप
खतौली पहुंचे मंहत मछेंद्रपुरी ने आरोप लगाया कि उन्हें फोन पर किसी ने स्वयं को इंस्पेक्टर बताकर धमकी दी है। मामले को लेकर तत्काल खतौली पुलिस और एलआईयू की यूनिट सक्रिय हो गई। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मछेंद्रपुरी महाराज से मामले की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि महाराज को सुरक्षा के बीच खतौली सीमा से बाहर छोड़ा गया।
कांवड़ियों में मारपीट, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा युवक
पुरकाजी : कांवड़ियों के गुरूप में मारपीट हो गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले का खेत में पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह क़स्बे व भूराहेडी के बीच कांवड़ियों में आपस में मारपीट हो गई। दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चले। कुछ भोलों ने डंडे भी उठा लिए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक युवक खेतों की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस ने काफ़ी दूर तक पीछा कर युवक को पकड़ लिया।
युवक पुलिस उसके घर भिजवाएगी
पुलिस ने उससे नाम पता पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। पुलिस का मानना है कि या तो वह दिमाग़ी रूप से कमजोर है या किसी तरह का नशा किया हुआ है। पूछताछ में केवल पता चला है कि वह गौतमबुद्ध नगर का है। पुलिस युवक के पते की जानकारी कर रही है। इसके बाद युवक को उसके घर भिजवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।