Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर में लूट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, सीढ़ी लगाकर घर में घुसे थे बदमाश

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 11:32 AM (IST)

    Youth shot dead मुजफ्फरनगर के छपार में गुरुवार की रात को सीढ़ी लगाकर घर के भीतर घुसे बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    Muzaffarnagar Crime मुजफ्फरनगर के छपार में लूट का विरोध करने पर युवक की हत्‍या कर दी गई।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Muzaffarnagar Crime News मुजफ्फरनगर के छपार में गांव खुड्डा में गुरुवार की रात्री में लूटपाट करने घर में घुसे सशस्त्र बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीढ़ी लगाकर घर में घुसे बदमाश

    छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा में खामपुर-खोजानगला मार्ग पर स्थित जरीफ के मकान पर गुरुवार देर रात्री में बदमाशों ने धावा बोल दिया। घर की पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर आधा दर्जन से अधिक बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने नीचे सो रहे जरीफ व उसके छोटे पुत्र गुड्डू को बंधक बना लिया और आठ हजार रुपये लूट लिए।

    स्‍वजन को लिया गन प्‍वाइंट पर

    इसके बाद बदमाश ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। वहां पर एक कमरे में शादाब अपनी पत्नी आयशा के साथ सो रहा था, दुसरे कमरे में उसकी मां जमसीर सोई हुई थी, बदमाशों ने उन्हें भी गन पाइंट पर लेकर लूटपाट की। तभी जरीफ ने बंधनमुक्त होकर सौर मचा दिया, जिससे डर कर बदमाश छत के रास्ते से भागने लगे, जिनका शादाब ने विरोध किया, बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    ग्रामीण भयभीत

    डकैती का विरोध पर 25 वर्षीय युवक शादाब पुत्र जरीफ की गोली मारकर हत्या करने से ग्रामीण भयभीत है। देर रात्रि मे भी एसएसपी विनित जायसवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने एसएसपी से घटना का शीघ्र राजफाश करने की मांग की है।

    युवक की चार माह पूर्व हुई थी शादी

    शादाब साऊदी अरब में नौकरी करता था। चार माह पूर्व ही उसकी शादी चरथावल के गांव दधेडू निवासी आयशा से हुई थी। 

    पांच टीमों का किया गया गठन

    इस बीच एसएसपी विनीत जायसवाल ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमों को लगाया गया है। शीघ्र ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।