Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar Accident News: ट्रक की चपेट में आई कार, मां बेटी सहित तीन की मौत, परीक्षा देने मेरठ आ रही थी

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 10:35 AM (IST)

    Muzaffarnagar Accident News मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में हाईवे में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मां बेटी और जेठानी की मौत हो गई। विवाहिता पुलिस की पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की सुबह एक हादसे में दो महिला और बच्‍ची की मौत हो गई।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में हाईवे पर मां,बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मेरठ करनाल हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ जाने से कार सवार विवाहिता, उसकी बच्ची और जेठानी की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर शव को पीएम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार ट्रक की चपेट में आई

    तितावी थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी जाटान निवासी सुरेश पंवार की पत्नी बनिता अपनी एक वर्षीय बच्ची मिस्टी व जेठानी रूबी (30), विपिन और सागर के साथ कार में सवार होकर मेरठ जा रही थी। शुक्रवार सुबह गांव फुगाना के पास मेरठ करनाल हाइवे पर उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। घटना में कार सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    परीक्षा देने मेरठ आ रही थी

    पुलिस ने घायलों को कस्बे की सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने बनिता, उसकी बच्ची मिस्टी और जेठानी रूबी को मृत घोषित कर दिया। घायल स्वजनों विपिन और सागर को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मृतका के स्वजनों ने बताया कि बनिता यूपी पुलिस की परीक्षा देने के लिए अपनी एक वर्षीय छोटी बच्ची को साथ लेकर मेरठ जा रही थी। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा है।