जेल में मिलने को तड़प रहे मुस्कान और साहिल, अधिकारियों से लगाई गुहार- बस एक बार हमें मिलवा दो!
मेरठ जिला कारागार में बंद साहिल और मुस्कान ने जेल अधिकारियों को परेशान कर दिया है। दोनों ने जेल में एक ही बैरक में साथ-साथ रहने की मांग की लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे से मिलने की मांग की लेकिन वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने जेल मैनुअल का हवाला देकर इससे भी इनकार कर दिया।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ की बेरहमी से हत्या के आरोप में चौ. चरण सिंह जिला कारागार में बंद साहिल व मुस्कान की अजीबोगरीब मांग से जेल अधिकारी भी परेशान है। पहले दोनों ने जेल में एक ही बैरक में साथ-साथ रहने की मांग की। जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया।
अब दोनों ने कहा है, उन्हें एक दूसरे से मिलवाया जाए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने जेल मैनुअल का हवाला देकर इससे भी इनकार कर दिया। उधर, साहिल के सब्जी उगाने व मुस्कान के सिलाई सीखने का इच्छा जताई है। साहिल साेमवार से सब्जी उगाने के काम पर जाएगा। मुस्कान ने महिला बैरक में सिलाई सीखना शुरू कर दिया है।
परिजनों ने मिलने से किया इनकार
जेल में बंद मुस्कान व साहिल से मिलने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। साहिल की नानी ही केवल उससे एक बार मुलाकात करने गई थी। जेल में आने के बाद साहिल व मुस्कान ने जेलर से साथ-साथ एक ही बैरक में रहने की जिद की थी।
इस पर जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर मुस्कान को जिला जेल की महिला बैरक व साहिल को पुरुष बैरक में भेजा था। रविवार को साहिल व मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक से उनकी एक दूसरे से मुलाकात कराने को कहा। उन्होंने इससे इनकार कर दिया।
शादी हुई तो… इसका नियम है
बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार, दोनों को एक साथ न तो रख सकते हैं, न ही मिलवाने का नियम है। उनकी शादी हुई होती तो 15 दिन में एक बार मिलाने का नियम है। मुस्कान साहिल की शादी नहीं हुई है। ऐसे में यह नियम भी उन पर लागू नहीं होता है। दोनों की मुलाकात नहीं कराई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि मुस्कान साथी महिला बंदियों से सिलाई सीख रही है। साहिल के काम पर जाने के दौरान सुरक्षा को लेकर बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ की गर्दन, हाथ के पंजे काटे। उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। हत्या के बाद दोनों 15 दिन तक हिमाचल प्रदेश में घूमकर मौज मस्ती करते रहे।
वापस आने पर सौरभ के बारे में पूछताछ हुई तो मुस्कान ने हत्या का राज अपनी मां से खोला। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार किया। दोनों जिला जेल में बंद है। मुस्कान की बेटी पीहू नानी के पास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।