Bulandshahr News: सुबह नमाज पढ़ने गए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बेटे ने कहा-रंजिश में पिता को मारा
Murder in Bulandshahr बुलंदशहर के खुर्जा नगर के मोहल्ला शेखपैन बाड़ा निवासी बुजुर्ग इदरीश नमाज पढ़ने के लिए मोहल्ला स्थित शेखपेन मस्जिद आए थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने आते ही गोलियां चला दी। एक गोली बुजुर्ग के सीने में लगी।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। खुर्जा में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, कोतवाली पहुंचकर डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने जानकारी जुटाई।
नमाज पढ़ने के लिए गए थे मस्जिद
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन बाड़ा निवासी बुजुर्ग इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफ्फूर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे नमाज पढ़ने के लिए मोहल्ला स्थित शेखपेन मस्जिद आए थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने आते ही उधर की तरफ गोलियां चला दी। एक गोली बुजुर्ग के सीने में जा लगी और दूसरी गोली हाथ में जा लगी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग
गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने फोन पर के घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मस्जिद के आसपास पुलिस तैनात
उधर सतर्कता के चलते मस्जिद के आसपास समेत अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की। वहीं मौके कई थानों की फोर्स को भी बुलाया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार भी कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर जानकारी जुटाई।
इन्होंने कहा
रंजिशन गोली मारने का आरोप मृतक के बेटे ने लगाया है। अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
-श्लोक कुमार एसएसपी बुलंदशहर।
अगवा छात्र की हत्या में संदिग्धों से पूछताछ
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। छतारी क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी चंद्रप्रकाश का सात वर्षीय पुत्र हर्ष विगत शनिवार को स्कूल से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। हर्ष का शव रविवार को अलीगढ़ क्षेत्र के हरदुआगंज स्थित नहर में पड़ा हुआ मिला था। इसके बाद से ही पुलिस की छह टीमें लगातार जांच में जुटी हैं। पुलिस टीम ने जहां छात्र के परिवार से रंजिश रखने वालों से पूछताछ की गई, वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ क्षेत्र में भी पुलिस टीमों ने पूछताछ की है। हरदुआगंज क्षेत्र में कई स्थानों पर सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है। अभी तक पुलिस के हाथ अहम सुबूत नहीं लग सका है। हालांकि फिर भी पुलिस जल्द घटना का राजफाश करने की बात कह रही है। उधर, छात्र के स्वजन द्वारा लगातार घटना का राजफाश करने की मांग पुलिस से की जा रही है। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि घटना में कई तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।