Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder In Meerut: सरधना में विवाहिता की हत्या की जांच को तीन टीम गठित, आरोपित पति फरार

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 07:05 PM (IST)

    Murder In Meerut यहां सरधना में पत्‍नी के मर्डर के बाद फरार पति और स्‍वजन की तलाश में पुलिस जुट गई है। इस मामले में एक जांच टीम भी गठित कर ली गई है। वहीं मायके पक्ष की तहरीर के बाद पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    मेरठ के सरधना में स्वजन की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के सरधना में पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने के मामले में जांच करने को तीन टीम गठित हो गई है। रविवार देर रात मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, आरोपित पति परिवार समेत फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल पहले हुई थी शादी

    लखनऊ के जानकीपुरम निवासी रामचंद्र गुप्ता पुत्र नौखे लाल गुप्ता सोमवार को थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपनी छोटी बेटी रूबी की शादी पांच मार्च 2016 मोहल्ला छावनी निवासी दीपक निराला पुत्र राजकुमार से की थी। आरोप है कि दीपक शादी के बाद से करीब तीन बार लाखों रुपये की मांग कर चुका था। जिसमें एक बार रूबी के खाते में पांच लाख रुपये जमा करा दिए थे। करीब एक साल पहले आरोपित पति ने बीस लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन, कोरोना काल के चलते आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर मना कर दिया था। तभी से आरोपित उसको परेशान करता था।

    फोन पर बताया कि अंतिम संस्‍कार कर दिया

    दो अगस्त को आरोपित ने सास मंजू गुप्ता को अन्य नंबर से फोन कर बताया कि रूबी की संदिग्ध हालात में हरिद्वार में मौत हो गई और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पोर्टल भी दी है। जब सवाल-जवाब किया तो आरोपित ने फोन काट दिया। स्वजन अन्य के साथ शनिवार को सरधना पहुंचे और सीओ को पूरा प्रकरण बताया। पुलिस आरोपित के घर पर गई, जहां ताला लगा हुआ था। रामचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, अभी तक रूबी का शव नहीं मिला है। पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि जांच को तीन टीमें गठित हो गई है।

    बड़ी बहन को सुनाई थी व्यथा

    रामचंद्र ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी रिमा गुप्ता शहाजहांपुर रहती है। रूबी ने 19 अगस्त को फोन पर रिमा को व्यथा बताई थी कि उसका पति उसे परेशान कर रहा है। इस पर रिमा ने पिता से बात की थी। रामचंद्र ने बताया कि तभी से आरोपित का फोन बंद जा रहा था। रुपये की मांग को लेकर कई बार कहासुनी हुई थी। लेकिन, समझाने पर सब शांत हो जाता था।

    फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

    रूबी के चाचा लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। सरधना में बड़ा व्यापार होने के चलते पूछताछ ज्यादा भी नहीं की। इसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों की रजामंदी से लखनऊ में धूमधाम से शादी की थी।

    48 घंटे बाद लखनऊ में शीर्ष नेताओं से करेंगे बात

    रूबी के पिता व चाचा का लखनऊ व शहाजहांपुर के खुटार में राइस मिल, ट्रासंपोर्ट आदि का व्यापार है। लक्ष्मण गुप्ता केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के निर्देशक है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह से रामचंद्र गुप्ता के संबंध है। रामचंद्र ने बताया कि 48 घंटे बाद समाधान नहीं होने पर लखनऊ में भाजपा के शीर्ष नेताओं से बात की जाएगी।

    इनका कहना है

    वाट्सएप पर प्रार्थना-पत्र दिया था। रविवार देर रात मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपितों के घर पुलिस दबिश पर गई थी। लेकिन, ताला लटका हुआ था। जांच के बाद ही पता चलेगा। हत्या हुई है या नहीं।

    - प्रभाकर चौधरी,एसएसपी