Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Bulandshahar: पति की हरकत और संपत्ति को हाथ से जाता देख महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 09:33 PM (IST)

    Murder in Bulandshahar डिबाई के गांव गंगापुर निवासी किसान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। पत्‍नी ने एक लाख रुपये में दी थी सुपारी हत्या के बाद देने थे रुपये पत्नी गि‍रफ्तार।

    Murder in Bulandshahar: पति की हरकत और संपत्ति को हाथ से जाता देख महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम

    बुलंदशहर, जेएनएन। डिबाई थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर में 14 जुलाई की रात किसान श्रीपाल की हत्या उसकी पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी। विवाद के चलते पत्नी किसान से अलग रहती थी। महिला को शक था कि पति अपने हिस्से की जमीन और घर अपने भाई के नाम कर सकता है। हत्यारोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि सुपारी किलर की तलाश में पुलिस जुटी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह था मामला

    गांव गंगापुर में किसान श्रीपाल की 14 जुलाई को खेत पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह फसल की सिंचाई कर रहा था। हत्या के बाद मृतक के भाई महेश चंद ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हत्या का राजफाश करते हुए बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि श्रीपाल का अपनी पत्नी सरोज के साथ विवाद चल रहा था और अलग रहते थे। शक के आधार पर महिला सरोज को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो महिला ने पति श्रीपाल की हत्या कराना सुपारी देकर कराना स्वीकार कर लिया। आरोपित सरोज ने पुलिस को बताया कि उसका पति अपनी संपत्ति को भाई महेश को देने की तैयारी में था। जबकि दो बेटी और एक दिव्यांग बेटे को श्रीपाल खर्च तक भी नहीं देता था। पति की हरकत और संपत्ति को हाथ से जाता देख क्षेत्र के ही गांव कुमरौआ निवासी सुपारी किलर प्रेमपाल से संपर्क किया। महिला ने पति की हत्या करने के लिए प्रेमपाल को खेत बेचकर एक लाख रुपये देना तय किया। इसके चलते आरोपित प्रेमपाल ने 14 जुलाई की रात श्रीपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया, जबकि हत्यारे प्रेमपाल की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।