Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में युवक की गला दबाकर हत्या, घटना स्‍थल पर जुटी भारी भीड़

    खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव किला में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Himanshu DwivediEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    बुलंदशहर में युवक की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई है।

    बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव किला में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव किला निवासी विवेक गिरि (22) पुत्र केशव गिरि शनिवार शाम करीब सात बजे संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गया था। जिसके बाद स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। रविवार सुबह ग्रामीणों ने गांव स्थित खाली प्लॉट में विवेक का शव पड़ा हुआ देखा। जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी मृतक के स्वजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। साथ ही स्वजन किसी प्रकार की आशंका भी नहीं जता रहे हैं। सीओ सुरेश सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। मृतक अभी अविवाहित था। परिवार में मृतक के पिता और बड़ा भाई देवेंद्र है।