Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना : बागपत में 234 युवाओं को मुफ्त मिलेगी करियर संवारने को कोचिंग

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 02:38 PM (IST)

    Mukhyamantri Abhyudaya Yojana यह छात्रों के हित की बात है। बागपत में युवाओं को तैयारी करने के लिए मुफ्त टैबलेट देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी 2021 में बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लांच की थी। इससे कई छात्रों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    मंडल के बजाय अब जिला स्तर पर कोचिंग मिलेगी।

    बागपत, जागरण संवाददाता। Mukhyamantri Abhyudaya Yojana उन युवाओं के लिए अच्छी खबर जो आर्थिक तंगी के कारण मेट्रो सिटी में कोचिंग लेने को महंगा खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे 234 युवाओं का मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से मुफ्त कोचिंग दिलाने को चयन किया। इन्हें मंडल के बजाय अब जिला स्तर पर कोचिंग दिलाने की तैयारी में प्रशासन जुटा है। युवाओं को मुफ्त टैबलेट मिलेंगे। युवाओं को मुफ्त टैबलेट मिलेंगे। यह योजना छात्रों के हित में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना कालेज में चलेगा कोचिंग सेंटर

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी 2021 में बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लांच की थी जिसके तहत मंडल स्तर पर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। अब गरीब युवाओं की सुविधा के लिए जिला सतर पर यमुना इंटर कालेज बागपत के भवन में कोचिंग सेंटर संचालित होगा।

    इन परीक्षाओं की कराएंगे तैयारी

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के कोचिंग सेंटर पर संघ लोक सेवा, उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं, पीसीएस, जेईई मेंस एवं नीट, एनडीए, सीडीएस, अर्द्धसैनिक बल, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिग पीओ, एसएससी, बीएड, टीईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

    मिलेगा अफसरों का अनुभव

    जिले में कार्यरत आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, पीसीएस तथा अन्य अधिकारी कोचिंग सेंटर पर जाकर कोचिंग कर रहे युवाओं से अपने अनुभाव शेयर कर मोटिवेट करेंगे।

    कोचिंग के लिए युवाओं को चयन

    जिला प्रशासन मुफ्त कोचिंग दिलाने के लिए 234 युवाओं का चयन किया है। इनमें 164 युवाओं को यूपीएससी, 48 युवाओं को एनडीए, छह युवाओं को जेईई और 15 युवाओं को नीट परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

    इन्हें मिलेगा मुफ्त टैबलेट

    बागपत के 134 युवा मेरठ मंडल स्तर पर संचालित कोचिंग सेंटर में कोचिंग कर रहे हैं। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने इनमें 97 युवाओं का चयन कर मुफ्त टैबलेट दिलाने को सूची शासन को भेजी है।

    इनका कहना है

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से यमुना इंटर कालेज बागपत में कोचिंग सेंटर संचालित होगा। कोचिंग दिलाने को युवाओं का चयन हो गया है। शासन ने तारीख मिलने के बाद कोचिंग शुरू कराएंगे।

    - विमल कुमार ढाका, जिला समाज कल्याण अधिकारी