साहब, मां बंधक बनाकर कराती है दुष्कर्म... किशोरी की बात सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
मेरठ में बहसूमा थानाक्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपनी मां पर बंधक बनाकर दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है । आरोप है कि मां पैसे लेकर उसकी शादी अधेड़ से करना चाहती है। पीड़ित किशोरी ने एसपी देहात को प्रार्थना पत्र देकर मां पर कार्रवाई की गुहार लगाई है ।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बहसूमा थानाक्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपनी मां पर बंधक बनाकर दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मां पैसे लेकर उसकी शादी अधेड़ से करना चाहती है। पीड़ित किशोरी ने एसपी देहात को प्रार्थना पत्र देकर मां पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
किशोरी ने बताया कि 15 वर्ष पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है। तब से उसकी मां अलग-अलग लोगों के साथ रह रही है। इस समय मां हापुड़ के पिलखुवा निवासी व्यक्ति के साथ रह रही है। आरोप है कि एक महीने पहले मां ने दो लाख रुपये में छोटी बहन को बेच दिया था।
अब उसका भी सौदा कर दिया है। जिस व्यक्ति से मां ने उसका सौदा किया तो वह उनके घर आ गया। व्यक्ति ने उससे शादी करने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद मां ने उस व्यक्ति के साथ कमरे में बंद कर दिया।
आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। तब से मां उसे कमरे में ही बंद किए हुए है। मंगलवार को किशोरी की बड़ी बहन घर पहुंची तो उसे कमरे से बाहर निकाला। एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।